जबलपुर में तलवारबाजी स्पर्धाएं जबलपुर।सांसों को रोकने वाले तलवारबाजी के इन मुकाबलों को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. तलवारबाजी के ऐसे मुकाबले अब तक फिल्मों या टीवी सीरियलों में ही देखने मिलते रहे हैं, लेकिन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत जबलपुर में चल रही तलवारबाजी के मुकाबलों ने हर किसी को खासा रोमांचित कर दिया. बता दें कि जबलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तलवारबाजी की स्पर्धाएं शुरू हो गई है. इस खेल में देशभर के करीब 200 खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा है. वहीं, तलवारबाजी की प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धाएं हुईं, जिसमें चयनित खिलाड़ियों ने तलवारबाजी का हुनर दिखाते हुए प्रतिद्वंदी को पटखनी देने की पुरजोर कोशिशें की, जिसमें पहले ही मध्य प्रदेश के उस्तात सिंह ने कांस्य पदक जीतकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया.
Khelo India Youth Games का रोमांच, मलखंब में MP के प्लेयर्स ने दिखाया दम
10 फरवरी तक होंगी तलवारबाजी की प्रतियोगिताएं: आपको बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत चल रही तलवारबाजी यानी फेंसिंग की प्रतियोगिताएं 10 फरवरी तक होंगी. स्पर्धा में शामिल होने वाले खिलाड़ी जहां आत्मविश्वास से भरे नजर आए, वहीं वे खेलो इंडिया के इस प्रयास को छोटे शहरों और गांवों के हुनरमंद खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिहाज से बड़ा मंच मान रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक तलवारबाजी में सफलता हासिल करने की अपार संभावनाएं हैं. दूसरे खेलों में जहां सीमित संख्या में ही मेडल हासिल किए जा सकते हैं, तो वहीं, तलवारबाजी में बालक और बालिका वर्ग में 48 मेडल हासिल करने का मौका मिलता है.
जबलपुर में पहली बार हो रही तलवारबाजी:जबलपुर में पहली बार तलवारबाजी का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता को लेकर खेल प्रेमियों का जोश देखने की मिल रहा है. तलवारबाजी की स्पर्धा देखने के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षक और खेल प्रेमी भी बड़ी संख्या में पहुंचे. तलवारबाजी से जुड़े जानकारों का कहना है कि शहरों के मुकाबले ग्रामीण और आदिवासी अंचलों से अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं, लिहाजा उन क्षेत्रों में हुनर को तराशने का काम किया जाए तो भविष्य में देश को और अच्छे खिलाड़ी मिल सकते हैं.
Khelo India Youth Games: फिल्म स्टार आर. माधवन के बेटे ने भोपाल में जीता गोल्ड, हर मैच के पहले पिता करते हैं बूस्टअप
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक:तलवारबाजी की फॉइनल स्पर्धा में बिहार के आकाश कुमार ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के तेजस पाटिल ने रजत और गुजरात के मदीप सिंह गोहिल व मध्य प्रदेश के उस्तात सिंह ने कांस्य पदक जीता. ईपी स्पर्धा में तेलंगाना के लोकेश वेमानी ने स्वर्ण, पश्चिम बंगाल के खुमान लैशराम ने रजत, हरियाणा के नीर व मणिपुर के कंगाबम सिंह ने कांस्य, बालिकाओं की सेबर स्पर्धा में जम्मू-कश्मीर की श्रेया गुप्ता ने स्वर्ण, मणिपुर की अब देवी ने रजत और हरियाणा की हिमांशी नेगी व प्रज्ञा ने कांस्य पदक जीता. विजेताओं को अतिथि विधायक अशोक रोहाणी और मध्य प्रदेश ओलिंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह ने पदक वितरित किए.
भोपाल से दो सगे भाई एमपी टीम में शामिल:प्रतियोगिता में भोपाल से मध्य प्रदेश की टीम में शामिल दो सगे भाई संकेत शर्मा और प्रणय शर्मा भी पहुंचे हैं. बड़े भाई संकेत को समर कैंप में तलवारबाजी का शौक चढ़ा, तो छोटा भाई प्रणय भी उसी के नक्शे कदमों पर निकल पड़ा. संकेत को तलवारबाजी के व्यक्तिगत में अंडर 17 व अंडर 19 में गोल्ड मिल चुका है. छोटा भाई प्रणय 12 नेशनल खेल चुके हैं. इसमें से 6 में सिल्वर और 6 में ब्रॉज मिला है. उज्बेकिस्तान में ट्रायल और एशियन चैंपियनशिप का भी वे हिस्सा रहे हैं. वहीं, हरियाणा से जबलपुर पहुंची हिमांशी नेगी ने बताया कि वह पटियाला में तलवारबाजी की ट्रेनिंग ले रही हैं और तलवारबाजी उनका जुनून है.