मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां के मालगुजार कहलाते हैं श्रीकृष्ण, 1500 एकड़ जमीन के हैं मालिक

जबलपुर के मझोली तहसील के पटोरी गांव में भगवान राधा-कृष्ण का मंदिर है. जहां श्रीकृष्ण करीब 1500 एकड़ जमीन के मालिक हैं. जानिए इस मंदिर के बारे में.

म

By

Published : Sep 7, 2021, 5:17 PM IST

जबलपुर।जबलपुर के मझोली तहसील के पटोरी गांव में भगवान राधा-कृष्ण का मंदिर है. जहां श्रीकृष्ण करीब 1500 एकड़ जमीन के मालिक हैं. इस मंदिर में सैकड़ों साल से जमीन लगी हुई है. आस-पास के ग्रामीण यहां भगवान कृष्ण को मालगुजार के नाम से पुकारते हैं. कहा जाता कि ब्राह्मण समाज की मिश्रा महिला के बच्चे नहीं थे. लिहाजा उस महिला ने भगवान श्रीकृष्ण को अपना पुत्र मानते हुए भव्य मंदिर बनवाया था. इस दौरान महिला ने 1500 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री भगवान कृष्ण के नाम करवा दी थी.

ट्रस्ट चला रहा भगवान कृष्ण का मंदिर

भगवान कृष्ण के नाम पर आज भी 1500 एकड़ जमीन है. मंदिर परिसर के अंदर बावली भी बनाई गई थी. हालांकि समय के साथ यह धरोहर धीरे-धीरे मिट रही है. हालांकि अब समय के साथ मंदिर के रख रखाव की व्यवस्था कमजोर पड़ती नजर आ रही. मंदिर ट्रस्ट के नाम से चल रहा है. जिसके अध्यक्ष बहोरीबंद विधायक हैं.

लाव-लश्कर के साथ निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी, 7 रूपों के हुए दर्शन, देखिए वीडियो

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पूरे गांव में हर साल धूम देखी जाती है. मंदिर की साज-सज्जा कर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव रात 12 बजे धूमधाम से मनाया जाता है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. कृष्ण की भक्ति में रातभर लीन होकर श्रद्धालू आध्यात्मिक लाभ उठाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details