मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Hospital Fire:आग की लपटों में घ‍िरा नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, देखें ताजा हालात - नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में रविवार की शाम अचानक वार्ड में आग लग गई. बताया जा रहा है कि, यह आग अस्पताल के वार्ड नंबर 14 में लगी थी. आग लगने के बाद चारों तरफ धुआं फैल गया. घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

Jabalpur hospital Fire
जबलपुर अस्पताल में लगी आग

By

Published : Mar 5, 2023, 8:49 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 9:08 PM IST

आग की लपटों में घ‍िरा नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, देखें ताजा हालात

जबलपुर।नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के 14 नंबर बार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों की लापरवाही से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरे वार्ड में धुआं उठने लगा. घटना की जानकारी लगते ही सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे. वार्ड में भर्ती मरीजों को बाहर कर आग पर काबू पा लिया. घटना की जानकारी लगते ही आधा दर्जन से ज्यादा दमकल बाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. आग की घटना के बाद मेडिकल में काफी समय तक भगदड़ की स्थिति बनी रही. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पाते मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

डॉक्टर की लापरवाही:बताया जा रहा है कि मेडिकल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के तीसरी मंजिल के 14 नंबर सर्जरी वार्ड है. यहां पर सभी प्रकार के मरीज भर्ती किए जाते है. आज देर शाम करीब साढ़े 6 बजे करीब डॉक्टर एवं ड्यूटी में तैनात डॉक्टर की लापरवाही के चलते अचानक आग लग गई. अस्पताल के 14 नंबर बार्ड में डॉक्टर रूम में पानी गर्म करने बाली रॉड से पानी गर्म किया जा रहा था. इसी बीच ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने पानी गर्म करने वाली रॉड का स्विच बंद किए बगैर रॉड बेड पर ही छोड़ दी.

आग से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

अफरा-तफरी का माहौल:रॉड गर्म होने के कारण बेड के गद्दे अचानक आग पकड़ ली. देखते ही देखते आप चारों तरफ फैलने लगी. चारों तरफ धुआं धुआं हो गया. इससे पहले कि मरीज कुछ समझ पाते कि पूरे कमरे में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. चीख पुकार सुनते ही अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते करीब 50 से ज्यादा मरीजों को सकुशल बाहर निकालते हुए आग पर काबू पा लिया.

Last Updated : Mar 5, 2023, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details