जबलपुर।जिले के बरगी नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय से रैगिंग का एक मामला सामने आया है, जिसमें आठवीं के एक छात्र की सीनियर्स द्वारा लात घूंसों से बेरहमी से पिटाई की गई. आरोप है कि सीनियर्स कई घंटों तक जूनियर की जमकर पिटाई करते रहे. स्कूल की अनुशासन समिति ने 7 सीनियर छात्रों को सस्पेंड करते हुए उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया है. अब ये मामला पुलिस थाने पहुंच गया है.
सीनियर्स ने जूनियर छात्र को पीटा:यह पूरा विवाद नमकीन और बिस्किट खिलाने को लेकर शुरू हुआ था. सीनियर रात के वक्त जूनियर छात्र के कमरे में पहुंचे और माल निकालने की बात पर अड़ गए, माल से उनका मतलब बिस्किट और नमकीन देने से था. घटना 12 जनवरी की रात में हुई. जहां सीनियर छात्र अपने से छोटी कक्षा के विद्यार्थियों से खाने-पीने की सामग्री मांगते हैं. कई बार जूनियर इसका विरोध करते हैं, जिस वजह से मारपीट की घटना होती है. ऐसी ही घटना में जब सीनियर छात्रों ने खाने के लिए कुछ मांगा तो जूनियर छात्र ने रूम में कुछ भी ना होने की दलील दी. जिससे सीनियर्स गुस्से से तमतमा गए और उन्होंने हमला करना शुरू कर दिया.