मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में नर्मदा पथ पर रेलवे की सौदेबाजी, नगर निगम से जमीन के एवेज में मांगे 636 करोड़ रुपए

जबलपुर नगर निगम को एक बड़ा झटका लगा है. नर्मदा पथ प्रोजेक्ट के लिए जबलपुर नगर निगम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से जमीन ली थी. अब इसके बदले रेलवे ने नगर निगम से 636 करोड़ रुपए की राशि 35 साल की किश्तों में देनी की बात कही है.

narmada path project railway demand 636 crore
नर्मदा पथ परियोजना रेलवे ने 636 करोड़ की मांग की

By

Published : Feb 11, 2023, 10:29 PM IST

नर्मदा पथ परियोजना रेलवे ने 636 करोड़ की मांग की

जबलपुर। जिले के महत्वाकांक्षी नर्मदा पथ प्रोजेक्ट के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने नगर निगम से जमीन देने के बदले 636 करोड़ रुपयों की राशि मांग ली है. हालांकि प्रोजेक्ट के लिए जरूरी जमीन देने के बदले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जबलपुर नगर निगम को थोड़ी सी राहत यह दी है कि, 636 करोड़ रुपयों की राशि नगर निगम को 35 साल की लीज पर किश्तों में देनी होगी. इतनी बड़ी राशि सुनकर नगर निगम के हाथ-पांव फूल गए हैं, महापौर ने सीएम शिवराज सिंह से मामले में दखल देने की गुहार लगाई है.

रेलवे ने जबलपुर नगर निगम से मांगे पैसे:जबलपुर नगर निगम ने नैरोगेज का ट्रैक बंद होने के बाद खाली हुई 68 एकड़ जमीन पर नर्मदा पथ बनाने की योजना बनाई थी. आदि शंकराचार्य से ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन तक नैरोगेज की इस जमीन पर सीधी सड़क बनाई जा सकती है, जिससे वैकल्पिक मार्ग से सीधे नर्मदा नदी के ग्वारीघाट पहुंचा जा सकता है. प्रोजेक्ट के लिए मांगी गई इस 68 एकड़ जमीन के बदले रेलवे को गधेरी गांव के पास 108 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन रेलवे ने गधेरी की जमीन को अनुपयोगी बताकर जबलपुर नगर निगम का प्रस्ताव नकार दिया है. अब रेलवे पैसे की डिमांड कर रहा है.

Jabalpur नगर निगम के 10 हजार से ज्यादा करदाताओं ने नहीं चुकाया 20 वर्षों से टैक्स, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

636 करोड़ राशि की डिमांड:किश्तों में 636 करोड़ रुपयों की राशि की मांग पर जब नगर निगम के हाथ पांव फूल गए तो महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान से दखल देने की मांग की है. महापौर ने जबलपुर जिला प्रशासन से पत्राचार करते हुए मांग की है कि, वो प्रोजेक्ट के लिए जरुरी जमीन के दस्तावेज चेक करें और अगर ये जमीन कभी राजस्व विभाग द्वारा रेलवे को दी गई थी तो उसका मालिकाना हक लीज रैंट के साथ नगर निगम को दिया जाए, ताकि नर्मदा पथ का प्रोजेक्ट पूरा किया जा सके. महापौर ने इस प्रोजेक्ट को जबलपुर के विकास के लिए बेहद अहम बताया है और मामले में शासन प्रशासन से दखल देने की मांग की है.

Jabalpur Municipal Corporation: कमिश्नर के खिलाफ कर्मचारियों ने काम बंद कर की हड़ताल, लगाया बदसलूकी का आरोप

यहां पहले चलती थी नैरोगेज ट्रेन: जिस जमीन पर नर्मदा पथ बनाने की योजना है, उस पर साल 2015 तक नैरोगेज की ट्रेनें चला करती थीं. साल 2017 में नैरोगेज की जगह ब्रॉडगेज ट्रेनें आने के बाद से जमीन खाली है, जिसका मालिकाना हक बिलासपुर जोन मुख्यालय वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details