मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर नागरिक उपभोक्ता मंच सरकार से नाराज, इस मामले में कोर्ट जाने की दी चेतावनी - jabalpur news

नगर निगम में पुराने महापौर को प्रशासक बनाने के फैसले का विरोध किया जा रहा है. इस पर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद नगर निगम चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी.

nagar nigam jabalpur
नगर निगम जबलपुर

By

Published : Apr 23, 2020, 11:45 PM IST

जबलपुर। नगर निगम में पुराने महापौर को प्रशासक बनाने के फैसले का विरोध किया जा रहा है. दरअसल राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश के सभी बड़े नगर निगमों के चुनाव लंबे समय के लिए टालने की तैयारी कर ली है और नगर निगमों में पुराने महापौर को प्रशासक बना कर एक साल के लिए बैठाने की तैयारी की जा रही है.

महापौर को प्रशासक बनाने का विरोध

राज्य सरकार ने अपने इस आदेश में तर्क दिया है कि कोरोना वायरस के संकट काल में अभी जल्द ही नगर निगम चुनाव नहीं करवाए जा सकते हैं. इसलिए इन नगर निगमों में पुराने महापौर की सेवाएं ली जाएं. जिसके बाद जबलपुर की नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच संस्था ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद नगर निगम चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो मामला हाईकोर्ट पहुंचेगा.

गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव का मुद्दा पहले से ही मार्गदर्शक मंच ने हाईकोर्ट में लगाया हुआ था इस मुद्दे में पिछली सरकार के उस फैसले को चुनौती दी गई थी जिसमें नगर निगम के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करवाने की बात कही गई है. अब यदि शिवराज सरकार अपना फैसला नहीं बदलती तो यह मामला भी हाईकोर्ट के सामने पहुंचेगा. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर अभी जो काम चल रहे हैं वे पर्याप्त हैं प्रशासक बीच में आने से इनमें राजनीति शुरू हो जाएगी जिस से कामकाज प्रभावित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details