मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागपुर की बीजेपी नेत्री हिना खान मर्डर में चौंकाने वाले खुलासे, ये है हनीट्रैप व ब्लैकमेलिंग कनेक्शन - मोबाइल व लैपटॉप जब्त

Jabalpur Sana murder mystery : नागपुर की बहुचर्चित भाजपा नेत्री सना उर्फ हिना खान मर्डर एवं हनीट्रैप मामले में पुलिस हत्या के आरोपी पति पप्पू साहू को लेकर जबलपुर पुहंची. यहां एक मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

Jabalpur nagpur Sana murder mystery
नागपुर की बीजेपी नेत्री हिना खान मर्डर में चौंकाने वाले खुलासे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 4:36 PM IST

जबलपुर।करीब चार माह बाद भी नागपुर पुलिस सना खान के शव को बरामद नहीं कर पाई है. बीते दिन नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा करते हुए कहा था कि सूचना देने वाले का नाम एव जानकारी को गुप्त रखा जाएग. क्योंकि बीते कई दिनों से नागपुर पुलिस जबलपुर पुलिस की मदद से सना खान के शव की तलाश कर रही है. लेकिन अब तक पुलिस को पूरे मामले में सफलता हासिल नहीं हो पाई है. अब नागपुर पुलिस ने सना के शव की सूचना पर इनाम की घोषणा की थी. इसके बाद भी पुलिस अब तक शव सना के शव की तलाश नहीं कर पाई है.

पैसों के लेनदेन के चलते हत्या :दरअसल, 2 अगस्त को नागपुर की बहुचर्चित भाजपा नेत्री एवं अल्पसंख्यक मोर्चा की पदाधिकारी सना उर्फ हिना खान अपने पति अमित उर्फ पप्पू साहू से 50 लाख रुपए के लेनदेन के चलते मिलने के लिए जबलपुर के बिलहरी स्थित एक अपार्टमेंट पहुंची थी. इसी दौरान अमित और सना की पैसों की बातचीत के चलते विवाद हो गया और अमित ने एक लोहे की रोड से हमला करते हुए सना की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के बाद वह मौके से फरार हो गया. परिजनों की सूचना पर तलाश करते हुए नागपुर पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जबलपुर के बिलहरी स्थित एक अपार्टमेंट पहुंची जो उसके पति अमित और पप्पू साहू का निकला. नागपुर पुलिस ने जबलपुर पुलिस की मदद से अमित साहू को गिरफ्तार किया तो अमित ने सना की हत्या करना कुबूल कर लिया और सना के शव को शहपुरा थाना क्षेत्र के हिरण नदी से फेंकना बताया.

शव की खोज जारी :इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश करती रही लेकिन सना का शव पुलिस बरामद नहीं कर पाई. वहीं जब एक माह दिन बीत जाने के बाद भी जब नागपुर पुलिस सना उर्फ हिना के शव को बरामद नहीं कर पाई तो नागपुर पुलिस कमिश्नर ने तीन टीमों का गठन करते हुए सभी टीमो को जबलपुर रवाना किया था. जो करीब चार दिन तक हिरण एवं नर्मदा नदी के 50 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले सभी गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाती रही लेकिन इसके बाबजूद पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई.

हनीट्रैप से जुड़ा मामला :सना उर्फ हिना खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू और धर्मेंद्र यादव से पूछताछ के बाद हुई कमलेश पटेल की गिरफ्तारी ने नागपुर पुलिस को चौका दिया था. आरोपी कमलेश पटेल ने नागपुर पुलिस को बताया कि अमित हनी ट्रैप की गैंग चलाता था. अमित के हनी ट्रैप का मायाजाल महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के साथ साथ कई प्रदेशों में फैला रखा था. राजनीति और कारोबार में फायदे के लिए वह सना का इस्तेमाल करता था. इसलिए पुलिस हनी ट्रैप गिरोह में जबलपुर और नागपुर से जुड़े कई लोगों के शामिल होने का अंदेशा जता रही है. कमलेश ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने पप्पू के कहने पर सना के दो मोबाइल नदी में फेंक दिये और तीसरा मंदिर के पास छुपा दिया था.

मोबाइल में अश्लील वीडियो मिले :सना खान के मोबाइल में 50 से ज्यादा लोगों के अश्लील वीडियो एवं सिवनी के एक प्रोफ़ेसर से 10 लाख रुपए ऐंठने के भी सबूत मिले हैं. इसके साथ ही पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि हत्या का मुख्य आरोपी अमित साहू अपनी पत्नी सना को अश्लील फोटो वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करता था और अन्य वीडियो फोटो के जरिए लोगों से रंगदारी वसूल करता था. बताया जा रहा है कि अमित सना पर दबाव बनाकर नेता और व्यापारियों के पास भेजता था और फिर उनके वीडियो फोटो बनाकर वसूली करता था. इसलिए अंदेशा जताया जा रहा है कि जबलपुर नागपुर में कई प्रतिष्ठित लोगों व्यापारी और नेताओं से अमित ने वसूली की.

ALSO READ:

अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार :अब तक नागपुर पुलिस पूरे मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमे मुख्य आरोपी मृतका का पति अमित और पप्पू साहू, राजेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, धर्मेंद्र के पिता रब्बू उर्फ रविशंकर यादव और कमलेश पटेल को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजू शर्मा से भी इस पूरे मामले में पूछताछ कर चुकी है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि नागपुर पुलिस अभी कई और अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी कर सकती है. क्योकि पुलिस को अभी तक गहने, मोबाइल फोन और अन्य सामान नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details