जबलपुर।जिले की पनागर तहसील के बागोड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिया के पास लोगों ने एक बंद बोरे में लाश देखी. दरअसल, बगोड़ा गांव में नंदू पटेल के खेत में मजदूर काम कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें पास स्थित नाले की पुलिया के किनारे बोरी नजर आई. मजदूरों ने बोरी को खोला तो उनके होश उड़ गए. इसमें 17-18 साल के युवक की लाश थी. घबराए मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बोरी को खोला तो उसमें लाश दिखी. युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे.
मुश्किल से हुई शिनाख्त :शव देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी ने युवक को तड़पा-तड़पाकर मारा हो. पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त करने के लिए कहा लेकिन वे उसे नहीं पहचान पाए. बोरी के आधार पर जब जांच शुरू की गई तो पास में एक राइस मिल का पता लगा. लोगों ने बताया कि यहीं पर काम करने वाला राजेश कल से लापता है और किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं है. आखिरकार, मिल में काम करने वाले मजदूरों ने शव की शिनाख्त कर ली.