जबलपुर। जिले के मेखला रिसोर्ट के कमरा नंबर 5 में 8 नवंबर को हुई एक युवती की हत्या के 10 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के सिरोही से Arrested कर लिया है. तिलवारा पुलिस के द्वारा तीन दिन की police remand मांगी गई थी. कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड ही तिलवारा पुलिस को दी थी. जिसके बाद रविवार को पुलिस आरोपी को लेकर मेखला रिसोर्ट पहुंची और सीन रिक्रिएट किया गया. इसके बाद आरोपी द्वारा छिपाए गए हत्या के सुबूत एकत्रित करने के लिए सिवनी के लखनादौन पहुंची. जहां झाड़ियों में छिपाए गए खून से सने कपड़े पुलिस ने जब्त किए. साथ ही आरोपी से हत्या के मामले में सघन पूछताछ की गई. हत्याआरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके अलावा आरोपी द्वारा बताए गए एक अन्य नाम राजेंद्र कुमार को भी पुलिस पटना से जबलपुर लेकर आएगी. यहां उससे भी सघन पूछताछ की जाएगी. (jabalpur murder mystery)
एटीम से पैसे निकालने पर फंसा आरोपी कातिलः पूरे मामले में सबसे खास बात यह है की जिस आरोपी को अब तक पुलिस अभिजीत पाटीदार के नाम से खोज रही थी, वह आरोपी हेमंत भदौडे़ निकला. जो महाराष्ट्र के नाशिक का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के सिहोरी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने accused के पास से एक लाख 52 हजार रुपए नकद,मृतक युवती का एटीएम कार्ड,सोने की चेन,कान की बाली जब्त की है. आरोपी युवती के ATM card से लगातार पैसे निकाल रहा था और यही आरोपी की गिरफ्तारी का कारण भी बना है. पुलिस को हेमंत की आखिरी लोकेशन राजस्थान के अजमेर की मिली थी. आरोपी ने अजमेर के एक एटीएम से पैसे निकाले और जैसे ही पुलिस को एटीएम से पैसे निकालने की जानकारी मिली, पुलिस ने तत्काल अपनी टीम को राजस्थान रवाना कर दिया. यहां राजस्थान पुलिस की मदद से पुलिस ने सीहोरी इलाके से आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पास से फर्जी आईडी भी बरामद हुई है. (Murderer trapped for withdrawing money from atm)