जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई शासकीय आईटीआई से रिटायर्ड कर्मचारी मुन्नालाल की अंधी हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, लेकिन हकीकत जानकर सभी चौंक गए. दरअसल बुजुर्ग की हत्या अवैध अप्राकृतिक यौन (कुकर्म) संबंधों के चलते की गई थी, फिलहाल जबलपुर पुलिस ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतारने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटनास्थल से मिली ये साम्रग्री:बीते 9 नवंबर को माढ़ोताल थाना क्षेत्र के सूखा में रहने वाले 63 साल के मुन्नालाल की धान के खेत मे संदिग्ध हालात में लाश मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान मुन्नालाल के शरीर पर छिलने के निशान मिले थे, जिस पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से सेक्स पावर बढ़ाने वाली स्प्रे, टेबलेट और तेल की शीशियां मिली थीं, (Jabalpur Murder Case) बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मुन्नालाल की मौत दम घुटने से हुई है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों और तीनों आरोपियों समेत जान पहचान के 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई थी. पूछताछ में तीनों आरोपियों देवेंद्र सेन, मनीष चढ़ार और संतोष यादव ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन शक होने पर पुलिस ने जब तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो तीनों आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए मुन्ना लाल की हत्या करने की बात कहीं.