मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Murder Case: आदित्य के कातिलों तक नहीं पहुंची पुलिस, परिजनों ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से लगाई मदद की गुहार - जबलपुर गृहमंत्री से मदद की गुहार

Jabalpur Murder Case: भेड़ाघाट के आप्शन होटल के पास गंज कटंगा शहपुरा निवासी 22 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. स्वजन युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल लेकर पहुंचे थे. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था. हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. मामले का आरोपी खुलेआम घूम रहा है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक आरोपी के गिरेवान तक नहीं पहुंचने से परिजनों ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मदद की गुहार लगाई है.

Jabalpur Murder Case
जबलपुर मर्डर केस

By

Published : Nov 22, 2022, 5:20 PM IST

जबलपुर। जिले के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ऑप्शन रिसोर्ट के पास नेशनल हाईवे 12 में हुई आदित्य भारद्वाज के हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. (Jabalpur Murder Case) नेशनल हाईवे में किनारे पड़ी युवक के जघन्य हत्या के मामले में आरोपी खुलेआम घूम रहा है. पुलिस के हाथ अब तक आरोपी के गिरेवान तक नहीं पहुंच पाए हैं. पुलिस का कहना है कि, सीसीटीवी कैमरों के साथ संदिग्ध आरोपियों से इस मामले में लगातार पूछताछ चल रही है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब परिजनों ने भी पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मदद की गुहार लगाई है.

जबलपुर मर्डर केस

यह है पूरा मामला:दरअसल 13 नवंबर की दरमियानी रात शहपुरा थाना क्षेत्र गंज कटंगा निवासी आदित्य राज भारद्वाज बरगी में वीपी सिंह के क्रेशर में मेनेजमेंट का कार्य करता था. आदित्य राज भारद्वाज 13 नवंबर की सुबह घर से काम के लिए निकला था, लेकिन रात 11 बजे तक घर ना पहुंचने और मोबाइल बंद होने के कारण आदित्य के पिता गुरुदयाल भारद्वाज सहित आस-पड़ोस के लोग उसकी तलाश में निकले थे. परिजनों ने देखा कि ऑप्शन होटल के पास आदित्य को लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. पिता ने देखा की आदित्य की सांसे चल रहीं थीं, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रहा था.

आदित्य के कातिलों तक नहीं पहुंची पुलिस

पुलिस के हाथ खाली:अस्पताल जाते समय आदित्य ने पिता को बताया कि, उसको 4 लोगों ने मिलकर मारा है. वह किसी का नाम नहीं बता पा रहा था. जिसके बाद परिजनों उसे ईलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां देर रात इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई थी. घटना की सूचना लगते ही भेड़ाघाट टीआई शफीक खान पहुंचे. जहां परिजनों के बयान लिए गए. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी, लेकिन मामले में 9 दिन बीत जाने के बाद अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

Jabalpur Crime News चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, गर्लफ्रेंड पर शक, पहले भी हुआ था हमला

पुलिस की दलील:परिजनों ने पुलिस को बताया कि, 2 साल पहले भी आदित्य पर उसकी गर्लफ्रेंड के दोस्तों ने चाकू से प्राणघातक हमला किया था. हमले के बाद से आदित्य ने लड़की सहित अन्य लोगों से दूरी बना ली थी. क्षेत्र में आदित्य की या परिवार की किसी से ऐसी रंजिश नहीं थी, जिसके लिए हत्या करनी पड़े. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब 10 बजे से आदित्य को लगातार कॉल रहे थे, लेकिन फोन लग ही नहीं रहा था. आदित्य की हत्या करने वाले मोबाइल अपने साथ ले गए हैं.मोबाइल मिलने से आरोपी सहित हत्या के राज से पर्दा उठ सकेगा. मामले में सीएसपी प्रियंका शुक्ला का कहना है कि, पूरे मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details