ये होता है लड़की भगाने का अंजाम..! छोटी जाति में प्रेम करने पर नाबालिक लड़की के पिता ने लड़के के पिता को मारी गोली - jabalpur honor killing
Jabalpur Murder Case: अपनी से छोटी जाति के युवक से प्रेम करना एक नाबालिक को भारी पड़ गया. दरअसल नाबालिक लड़की के पिता ने लड़के के पिता को गोली मारकर हत्या दी. इस घटना में एक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल है.
नाबालिक लड़की के पिता ने लड़के के पिता को मारी गोली
Jabalpur Honor Killing Case:मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते गांव के एक दबंग और उच्च समाज की बेटी को लेकर भागना एक छोटी समाज युवक को उस समय भारी पड़ गया, जब लड़की के दबंग पिता ने लड़के के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं गोली की घटना से एक अन्य युवक भी घायल हुआ है, फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद लड़की का आरोपी पिता मौके से फरार हो गया है और पुलिस आरोपी की गांव से लगे जंगलों में तलाश कर रही है.
क्या है मामला: दरअसल जबलपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सुनवारा गांव गोलियों की आवाज से उस समय दहल के जब गांव के श्यामलाल लोधी पटेल ने गांव के ही धनसिंह चढ़ार की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं एक अन्य युवक हल्के सिंह भी गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
प्रेम प्रसंग के चलते खूनी संहार:बताया जाता है कि गांव के दबंग श्यामलाल पटेल की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी गांव के ही धनसिंह चढ़ार के पुत्र शुभम चढ़ार से प्रेम करती है, इसी बीच कल सुबह से श्यामलाल पटेल की नाबालिक लड़की गायब हो गई थी. आसपास एवं रिश्तेदारों में पता करने के बावजूद नाबालिग का जब कहीं भी पता नहीं चला, तभी श्यामलाल को पता चला कि धनसिंह का लड़का भी सुबह से गायब है. इसके बाद श्यामलाल ने चरगवां पुलिस थाने पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, इसके बाद पुलिस नाबालिक लड़की और युवक की तलाश में जुट गई थी.
रविवार देर शाम करीब 7:30 बजे श्याम लाल पटेल 12 बोर की बंदूक लेकर धनसिंह के घर पहुंचा और अपने नाबालिक बेटी की पूछताछ करने लगा, तभी दोनों में कहां सुनी हो गई. इसी बीच श्यामलाल ने 12 बोर की बंदूक से धनसिंह को एक के बाद एक चार गोली मार दी, वहीं धनसिंह को बचाने दौड़े हल्के सिंह चढ़ार को भी श्यामलाल ने एक गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गोली लगने से धनसिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हल्के को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जिसका इलाज चल रहा है.
किसी की लड़की भगाने का अंजाम:पीड़ित परिजनों ने बताया कि "गांव में श्यामलाल ने चिल्ला कर बताया कि उसने धनसिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. श्यामलाल कह रहा था कि देखो-देखो किसी की लड़की भगाने का अंजाम क्या होता है और इतना कहते हुए वह सुनवारा चना वाले टोला की जंगलों की तरह भाग गया. इसके बाद से लगातार चरगवां पुलिस की कई टीमें जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, इसके साथ ही पुलिस की दो टीमें मृतक के पुत्र और नाबालिक लड़की की भी तलाश कर रही है." बीते 24 घंटे बीच जाने के बावजूद भी दोनों का अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा है, पुलिस को डर है कि इस घटना के बाद मृतक की गुस्साए परिजन नाबालिक लड़की के साथ कोई घटना कारित न कर दें.
गोली कांड के बाद गांव में छाया मातम:गोली कांड के बाद सुनवारा गांव में मातम छाया हुआ है, इसी बीच लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही है. वहीं गोलीकांड की घटना के वाद सुरक्षा को देखते हुए सुनवारा गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पूरे मामले में एजेके डीएसपी प्रफ़ुल्ल श्रीवास्तव को कहना है कि "प्रेम प्रसंग के चलते गोली कांड के इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, वहीं अन्य एक घायल है. घायल का मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."