मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर हो चुकी मेट्रो बसों में खुलेंगे बैंक, पुस्तक, थैले से लेकर मिलेंगे कपड़े, चेंजिंग रूम की भी होगी सुविधा - जबलपुर में पुरानी बसों में खुलेंगे बैंक

जबलपुर नगर निगम ने एक अनोखी पहल की है. नगर निगर मेट्रो की पुरानी बसों में बैंक खोलने जा रही है. जिसमें कपड़े से बने थैले मिलेंगे. इसके अलावा बसों में बर्तन बैंक, चेंजिंग रूम और पुस्तक बैंक भी बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार को इसका उद्घाटन करेंगे.

Banks will open in retired metro buses
रिटायर हो चुकी मेट्रो बसों में खुलेंगे बैंक

By

Published : Apr 20, 2023, 1:36 PM IST

जबलपुर।नगर निगम के पास बड़ी तादाद में पुरानी मेट्रो बसे हैं. अपनी खराब स्थिति की वजह से बसें सड़कों पर नहीं चल पा रही थीं और इन्हें नगर निगम के स्टोर में खड़ा कर दिया गया था. लेकिन इनके कई दूसरे उपयोग हो सकते थे, उन्हीं पर अब काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इन मेट्रो बसों का उद्घाटन करेंगे और इन्हें नगर निगम अपने इस्तेमाल में लेना शुरू करेगा.

रिटायर हो चुकी मेट्रो बसों में खुलेंगे बैंक

बस में खुलेगा बैंक:नगर निगम इन बसों में बैंक खोल रही है. यह बैंक लोगों को पैसा नहीं देंगा बल्कि यहां से कपड़े के थैले मिलेंगे. पॉलिथीन से बने हुए बैग को हटाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत रहता है. लेकिन इसके बावजूद पॉलिथीन का चलन कम नहीं हो पाया. इसी के विकल्प के तौर पर कपड़े से बने थैले लोगों को मुफ्त में देने की योजना थी. इन बसों के जरिए यह पहले लोगों को शहर में अलग-अलग जगहों पर मुहैया करवाए जाएंगे. इन थैलों को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तैयार करती हैं. इसी तर्ज पर पुस्तक बैंक भी खोलने की योजना है. इसमें पुरानी पुस्तकों को बैंक में रखा जाएगा और इन्हें पढ़ने के लिए लोग ले सकेंगे. इससे न सिर्फ गरीबों की मदद होगी बल्कि पर्यावरण को बचाने की भी कोशिश होगी, कागज को बचाया जा सकेगा. पुराने बर्तनों का बैंक बनाकर गरीबों को दिया जाएगा. इसी तरीके से पुराने कपड़ों को कपड़ा बैंक के जरिए देने की योजना है.

चेंजिंग रूम और रैन बसेरा:जबलपुर में नर्मदा नदी के कई घाटों पर अक्सर मेले लगते हैं, लेकिन यहां पर महिलाओं को चेंजिंग रूम नहीं मिलने की वजह से परेशानी होती है. इसी के समाधान के रूप में अब इन बसों को घाटों पर खड़ा करके चेंजिंग रूम भी मुहैया करवाए जाएंगे. इसके अलावा इन बसों का इस्तेमाल रैन बसेरे के लिए भी किया जाना तय किया गया है. ताकि सड़क पर सोने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा तो नहीं लेकिन ठीक-ठाक विकल्प मिल सके.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बसों का सौंदर्यीकरण:कबाड़ हो चुकी इन बसों को नए इस्तेमाल के लिए दोबारा तैयार किया गया है. इसके लिए इन पर सुंदर पेंटिंग्स बनाई गई हैं और अंदर भी जरूरत के हिसाब से मॉडिफिकेशन किए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इन मेट्रो बसों का उद्घाटन करेंगे और इन्हें नगर निगम अपने इस्तेमाल में लेना शुरू करेगा. नगर निगम की योजना बहुत अच्छी है, यदि इस पर अमल हो सका तो लोगों को सुविधा मिल जाएगी और जनता की गाढ़ी कमाई से खरीदी हुई बस कबाड़ होने से बच जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details