मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur नगर निगम बैठक में पूर्व मंत्री और विधायक ने दिए शहर को व्यवस्थित व सुंदर बनाने के सुझाव - शहर को व्यवस्थित व सुंदर बनाने के सुझाव

हो-हल्ला, हंगामा और आरोप-प्रत्यारोप के लिए बदनाम जबलपुर नगर निगम सदन की बैठक (Jabalpur Municipal Corporation meeting) का नजारा इस बार कुछ बदला दिखा. जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के बाद पहली बार आयोजित सामान्य सभा की बैठक में पक्ष और विपक्ष ने विकास के मुद्दों पर चर्चा की तो उनका मार्गदर्शन करने सदन के ही पूर्व सदस्य और मौजूदा विधायक भी बैठक में पहुंचे. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने जहां अपने पूर्व अनुभव साझा किए तो वहीं शहर विकास के लिए दोनों पक्षों से मिलजुल कर काम करने की अपील की.

Jabalpur Municipal Corporation meeting
Jabalpur नगर निगम बैठक में पूर्व मंत्री और विधायक

By

Published : Nov 12, 2022, 6:01 PM IST

जबलपुर। बैठक में पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत, भाजपा विधायक अशोक रोहाणी, कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने बारी-बारी से शहर विकास को लेकर अपने सुझाव दिए. इस दौरान नेताओं ने कहा है कि शहर को व्यवस्थित, सुंदर और महानगर की शक्ल देने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया जाना चाहिए. बैठक में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि नगर निगम में विकास की योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन उन पर अमल नहीं होता.

Jabalpur नगर निगम बैठक में पूर्व मंत्री और विधायक

कई योजनाएं अधर में :जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अव्यवस्थित कामों के चलते कई योजनाएं अधर में लटकी हैं, जिससे जनता को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. पूर्व वित्त मंत्री और विधायक तरुण भनोत ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान स्वीकृत 3000 करोड़ की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि सत्ता बदलते ही भारतीय जनता पार्टी ने सभी योजनाओं पर ब्रेक लगा दिया था, लेकिन आने वाले चुनाव में जनता एक बार फिर कांग्रेस का साथ देगी और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन योजनाओं को रफ्तार दी जाएगी.

Jabalpur नगर निगम बैठक में पूर्व मंत्री और विधायक

Jabalpur Brand Ambassador जबलपुर को स्वच्छ रखने में ये ब्रांड एंबेसडर लगाएंगे चार चांद, नगर निगम ने जारी की सूची

विधायक अशोक रोहाणी ने की घोषणा :बैठक में पहुंचे भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने अपने संकल्प के मुताबिक रांझी क्षेत्र में फायर सुविधाओं के लिए विधायक निधि से 30 लाख की राशि देने की घोषणा की. नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने उन खामियों की ओर भी इशारा किया, जिनके चलते विकास की योजनाओं को रफ्तार नहीं मिल पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details