मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur: फायर ब्रिगेड के बेड़े में शामिल हुआ ऑस्ट्रिया में बना टर्न टेबल लैडर, 18 मंजिल ऊपर फंसे लोगों को सुरक्षित लाएगा नीचे - जबलपुर फायर ब्रिगेड टर्न टेबल लैडर

मध्य प्रदेश के तीसरे बड़े महानगर कहलाने वाले जबलपुर में अब बहुमंजिला इमारतों की आग पर काबू पाने फायर विभाग को जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी. क्योंकि अब हर तरह की अग्नि हादसों से निपटने के लिए जबलपुर दमकल विभाग तैयार है. ऑस्ट्रिया में बना टर्न टेबल लैडर जबलपुर नगर निगम के फायर अमले के बेड़े में शामिल हुआ, जिसे नगर निगम जबलपुर ने करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा है. (Jabalpur Municipal Corporation) (Jabalpur got turn table ladder) (Turn table ladder made in Austria) (Capable of extinguishing fire on 18th floor)

Turn table ladder made in Austria
फायर ब्रिगेड को टर्न टेबल लैडर की सौगात

By

Published : Oct 29, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 2:02 PM IST

जबलपुर।दमकल विभाग के पास प्रदेश में पहली टीटीएल यानी टर्न टेबल लैडर मशीन आ गई है. ऑस्ट्रिया में बना टर्न टेबल लैडर जबलपुर नगर निगम के फायर अमले के बेड़े में शामिल हुआ, जिसे नगर निगम जबलपुर ने करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा है. ऑस्ट्रिया में बना यह टर्न टेबल लैडर न केवल बेहद मजबूत है बल्कि 56 मीटर की ऊंचाई तक आग की लपटों को बुझा सकती है. इतना ही नहीं यह मशीन अग्नि हादसों को रोकने के साथ-साथ रेस्क्यू भी कर सकती है. यानि 18 मंजिल में ऊपर फंसे लोगों को आग बुझाने के साथ- साथ सुरक्षित नीचे भी ला सकती है.

फायर ब्रिगेड को टर्न टेबल लैडर की सौगात

4 टन वजन उठाने में सक्षम है मशीन:ऑस्ट्रिया से आई इस टर्न टेबल लैडर वाहन की खूबियों की बात करें तो इससे जहां 18 मंजिल ऊंची इमारतों पर लगी आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है, वहीं इसे 360 डिग्री तक आसानी से घुमाया जा सकता है. इसमें स्वचालित सीढ़ियों पर टेलीस्कोपिक पानी की पाइप लाइन है, इसके साथ ही इस हाईटेक वाहन में थर्मल इमेजिंग और वास्तविक इमेजिंग कैमरा लैस है. साथ ही टच स्क्रीन डिस्प्ले और रेडियो रिमोट कंट्रोल के अलावा लैडर में क्रेन जैसे हुकिंग सिस्टम भी मौजूद हैं. यही वजह है कि इन तमाम खूबियों वाले ऑस्ट्रिया में निर्मित टर्न टेबल लैडर विश्व में सबसे उन्नत, विभिन्न ऊंचाईयों पर अग्निशमन कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है, जो तकरीबन 4 टन वजन उठाने में सक्षम है.

अग्नि हादसों से निपटेगा जबलपुर दमकल विभाग

जबलपुर में है फायर फाइटर्स की भारी कमी, 21 लाख की आबादी पर है मात्र 75 फायर फाइटर

3 साल से चल रही थी मशीन लाने की प्रक्रिया: जबलपुर नगर निगम के दमकल बेड़े में वाटर बाउजर विथ बूम, दो मिनी वाटर बाउजर सहित कुल 13 वाहन शामिल हैं, जिससे केवल 5 से 6 मंजिल ऊंचाई में लगी आग को काबू पाया जा सकता है, लेकिन इससे ज्यादा ऊंचाई पर आग लगने पर काबू पाने में फायर फाइटर्स के पसीने छूट जाते हैं. इन तमाम बातों को देखते हुए जबलपुर नगर निगम द्वारा दमकल बेड़े को अपग्रेड करने के लिए 3 साल से प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन इस मशीन के आ जाने से अब जबलपुर में किसी भी तरह के हादसा होने से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. नगर निगम के बेड़े में टर्न टेबल लेडर के शामिल होने पर जनप्रतिनिधियों ने भी खुशी जताई है.

फायर ब्रिगेड को टर्न टेबल लैडर की सौगात

जनप्रतिनिधियों ने किया मुआयना:टर्न टेबल लैडर का मुआयना करने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और निगम अध्यक्ष रिंकू विज फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम पहुंचे और अत्याधुनिक मशीन की खासियतों की जानकारी ली. जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि तेजी से विकसित होते जबलपुर के लिए टर्न टेबल लैडर जैसी अत्याधुनिक मशीन की सख्त आवश्यकता थी, जो कि अब पूरी हो गई है और इसका फायदा अग्नि हादसों के दौरान जानमाल की रक्षा के लिए उपयोगी साबित होगा.

जबलपुर दमकल विभाग

फायर सूट भी खरीदने की तैयारी में नगर निगम:अब हर तरह के अग्नि हादसों से निपटने के लिए जबलपुर नगर निगम सक्षम है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में जल्द ही फायर सूट भी नगर निगम खरीदने जा रहा है जिससे आग की लपटों से घिरे लोगों को दमकल कर्मी फायर सूट पहनकर आसानी से बाहर ला सकेंगे.

(Jabalpur Municipal Corporation) ( Jabalpur got turn table ladder) (Turn table ladder made in Austria) (Capable of extinguishing fire on 18th floor)

Last Updated : Oct 29, 2022, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details