जबलपुर।मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग (MPHRC) ने जबलपुर के जिला कलेक्टर और नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे बस स्टैंड पर शौचालयों को बंद किये जाने की जांच के आदेश (MPHRC Orders Jabalpur Collector and Commissioner) दें और 15 दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करें. दरअसल बंद पड़े शौचालयों की वजह से यात्रियों को असुविधा होती है. समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, शौचालयों का निर्माण लाखों की धनराशि से किया गया था, लेकिन जबलपुर नगर निगम (जेएमसी) ने उन्हें जनता के लिए खुला नहीं रखा था.
आयोग ने 15 दिन में मांगी जांच रिपोर्ट:आयोग के जनसंपर्क उप निदेशक घनश्याम सिरसाम ने PTI को बताया कि MPHRC के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने जबलपुर जिले में बंद शौचालयों के मुद्दे पर संज्ञान लिया है. कलेक्टर और नगर आयुक्त को मामले की जांच के आदेश देने और 15 दिनों में कार्रवाई की गई रिपोर्ट के साथ जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.