मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा' रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच सुर्खियों में है यह भजन - ram bhajan viral

Ram Bhajan In Trend: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच मध्य प्रदेश की एक सिंगर पूजा गोल्हानी का ''भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा'' गाना सुर्खियों में है.

Ram Bhajan In Trend
सुर्खियों में राम भजन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 3:46 PM IST

सुर्खियों में राम भजन

जबलपुर।अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद पूरा देश राममय है और रामलला के जयकारों की गूंज चारों तरफ सुनाई दे रही है. इसके साथ ही भगवान राम के महिमा का गुणगान करने के भजन भी जमकर धूम मचा रहे हैं. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इन भजनों को गाने वाले कोई नामी-गिरामी कलाकार नहीं बल्कि छोटे-छोटे शहरों ओर कस्बो के भजन गायक हैं. मध्य प्रदेश के छोटे से शहर सिवनी लखनादौन की एक महिला गायिका का भजन आजकल सभी की जुबान पर चढ़ा है. भले ही लोगों को उसका नाम नहीं मालूम हो.

चर्चाओं में राम भजन: 'हर घर में बस एक ही नाम, एक ही नारा गूंजेगा, भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा'...ये भजन या गीत तो आपने खूब सुना होगा. लेकिन ओरिजनल इसे गाया किसने है. ये कम लोगों को ही पता होगा. श्री राम के ऊपर लिखा गया यह गाना पूरे देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ है. तमाम लोगों ने इस गाने को गाया है लेकिन इस गाने का असली लेखक और सिंगर कौन है ये किसी को नही पता. इस गाने को असल में पहली बार गाने वाली सिंगर है सिवनी की पूजा गोल्हानी और गाने को लिखा है नंदू ताम्रकार ने. सबसे खास बात यह है की पूजा ने संगीत की किसी तरह की कोई तालीम नहीं ली है. बस शौकिया तौर पर ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था.

2018 में गाया था गाना:इस गाने को साल 2018 में बनाया गया था. लेकिन इसे वास्तविक पॉपुलैरिटी उस वक्त मिली जब क्रिकेट के विश्व कप के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान बजाया गया था. भगवान श्री राम के इस फेमस भजन को लिखने वाले भी सिवनी के नंदू ताम्रकार हैं. नंदू अभी तक 120 से अधिक भजन लिख चुके हैं जिनमें से कई बेहद पॉपुलर हुए हैं. नंदू बताते हैं कि ''इस भजन को गाने वाली प्रिया पूजा गोल्हानी एक जागरण कार्यक्रम के दौरान मिली थीं. इसके बाद नंदू ताम्रकार के लिखे भजन गाकर पूजा गोल्हानी आज स्टार बन चुकी हैं.''

रायपुर से किया था लॉन्च: पूजा गोल्हानी बताती है कि ''भजन के बोल ''मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा'' यह भजन सोशल मीडिया पर इतना वायरल होगा यह उम्मीद नहीं थी. हमारे श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है जिसे देख कर अब लगता है कि यह भजन का सही समय आज आ गया है. इस गीत को मैंने गया था 2018 में और वह गीत लिखा था मेरे बड़े भैया नंदू ताम्रकार ने और इस गीत को जबलपुर में रिकॉर्ड किया था. सुंदरानी म्यूजिक वर्ल्ड रायपुर से इसको लॉन्च किया गया था. लेकिन अब बहुत खुशी होती मुझे जब यह हर जगह यह गाना सुनती हूं.''

Also Read:

कम वक्त में पॉप्युलर हुआ गाना: पूजा गोल्हानी के इस भजन की रिकॉर्डिंग जबलपुर के कंपोजर सचिन उपाध्याय ने की थी. सचिन बताते हैं कि ''जब यह गीत बन रहा था तब किसी ने कल्पना नहीं की थी कि यह इतना पॉप्युलर हो जाएगा. उन्होंने जब पहली बार पूजा को गाते सुना था तभी उन्हें अंदाज़ हो गया था कि यह बेहद खास आवाज है और आगे चलकर पूजा का खूब नाम होगा.''

Last Updated : Jan 12, 2024, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details