जबलपुर। सांसद राकेश सिंह ने शहर के डुमना नेचर रिजर्व के पास की जमीन पर स्पोर्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी. लेकिन जैसे ही यह घोषणा सामने आई कांग्रेसी ने डुमना नेचर रिजर्व के भविष्य के लेकर चिंता जताने लगे और जबलपुर में चिपको आंदोलन और धरना प्रदर्शन का दौर चालू हो गया. कांग्रेसियों का कहना है कि जहां स्पोर्ट सिटी बनाई जा रही है, वहां जंगल है. जंगल को काटकर विकास करना ठीक बात नहीं. इसके जवाब में सांसद राकेश सिंह शहर ने कहा कि इस पूरे इलाके में कोई पेड़ नहीं लगे हैं और लंबा चौड़ा इलाका खाली पड़ा हुआ है. यह जमीन भी सरकारी है इस पर आसानी से स्पोर्ट सिटी बनाई जा सकती है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है.
- कांटेदार झाडियों में चिपक सकते है कांग्रेसी- सांसद
कांग्रेस की आपत्तियों को लेकर राकेश सिंह का कहना है कि वे यहां चिपको आंदोलन चलाना चाहते हैं यहां तो कुछ कांटेदार झाड़ियों हैं, चाहे तो कांग्रेसियों कांटेदार झाड़ियों चिपक सकते हैं. वहीं राकेश सिंह का आरोप है कि कांग्रेसी शहर के हर विकास का विरोध करते हैं. इस दौरान राकेश सिंह ने अपने अपने कामों की गणना भी करवाई. राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर की पहचान को लेकर यह स्पोर्ट सिटी मील का पत्थर साबित हो सकती है. एक लंबे चौड़े इलाके में केवल खेल के लिए जगह आरक्षित कर देना. यहां पर खेल के मैदान बनाना शहर के उज्जवल भविष्य के लिए सही फैसला कहा जाना चाहिए.