जबलपुर।बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा है कि, मोदी सरकार के कार्यकाल में जबलपुर को जो मिला है, वो इतिहास में पहले कभी नहीं मिला, उन्होंने कहा कि, जबलपुर की 112 किलोमीटर लंबी रिंग रोड भी अब केंद्र सरकार ने नेतृत्व में बनेगी.
112 किलोमीटर लंबी बनेगी रिंग रोड, सांसद राकेश सिंह ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात - Ring road will be built in Jabalpur
जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि, मोदी सरकार के कार्यकाल में जबलपुर को जो मिला है, वह इतिहास में पहले कभी नहीं मिला, वहीं महामारी को लेकर कहा कि, कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है, लेकिन मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत की स्थिति बहुत जल्दी सुधर जाएगी.
राकेश सिंह का दावा है कि, 1 साल में जबलपुर के लिए मोदी सरकार से जो सौगात मिली हैं, भारत के कई बड़े शहरों को नहीं मिल पाई है. राकेश सिंह ने भारत माला प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया की, जबलपुर की 112 किलोमीटर लंबी रिंग रोड जिसे पहले राज्य सरकार के माध्यम से बनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अब केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ये रोड बनाई जाएगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी सहमति भी दे दी है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राकेश सिंह ने कहा कि, जबलपुर में प्रदेश का सबसे लंबा 6.5 किलोमीटर का 800 करोड़ की लागत से एक फ्लाईओवर भी बनाया जा रहा है, वो भी मोदी सरकार के ही खाते में जाता है. साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि, राहुल गांधी देश को भ्रमित कर रहे हैं. वो जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे भारत से ज्यादा चीन को फायदा हो रहा है, उन्हें अपनी हरकतों को सुधारना चाहिए. महामारी को लेकर सांसद राकेश सिंह का कहना है कि, कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है, लेकिन मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत की स्थिति बहुत जल्दी सुधर जाएगी.