मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Diwali: जबलपुर में दिखा अयोध्या का नजारा, दीपों से जगमगा उठे नर्मदा घाट - दीपोत्सव जबलपुर कार्यक्रम

जबलपुर में नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप जबलपुर की समृद्धि के नाम जलाया गया. जिसमें सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों नें दीप जलाकर मां नर्मदा की आराधना की. इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि पूर्व के सालों में देश की सांस्कृतिक विरासत को कमजोर करने की कोशिश की गई लेकिन अब देश मजबूत हाथों में है. (Narmada Deepotsava Karykram) (Gwarighat Narmada Deepotsava) (MP Rakesh Singh)

gwarighat narmada deepotsava
जबलपुर के नर्मदा तट ग्वारीघाट में दीपोत्सव

By

Published : Oct 24, 2022, 10:59 PM IST

जबलपुर।रोशनी के महापर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर पुण्य सलिला नर्मदा का तट हजारों दीपों से जगमगा उठा. सांसद राकेश सिंह के आह्वान पर नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप जबलपुर की समृद्धि के नाम जलाया गया. जिसमें सैकड़ों की तादाद में पहुंचे भाजपा नेता और लोगों ने दीप जलाते हुए मां नर्मदा की आराधना की और जबलपुर की सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने विधि विधान के साथ जीवनदायिनी मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया. जबलपुर के लोगों की सुख शांति के साथ ही संस्कारधानी की तरक्की की कामना की. इस दौरान मां नर्मदा की विशाल महा आरती भी की गई जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की. (Jabalpur Diwali News)

दीपों से जगमगा उठे नर्मदा घाट

देश मजबूत हाथों में:दीपोत्सव कार्यक्रम में सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान को रफ्तार देते हुए स्थानीय बाजारों से न केवल खरीदी की बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. सिंह ने कहा कि पूर्व के सालों में देश की सांस्कृतिक विरासत को कमजोर करने की कोशिश की गई लेकिन अब देश मजबूत हाथों में है. लिहाजा भारत की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के लिए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. (Diwali in Jabalpur)

जबलपुर के नर्मदा तट ग्वारीघाट में दीपोत्सव

Surya Grahan 2022 दीपावली पर्व के अगले दिन सूर्य ग्रहण, देखने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

ग्वारीघाट के आठो घाटों के साथ गुरुद्वारा घाट भी जगमगाया:दीपोत्सव जबलपुर कार्यक्रम में नर्मदा तट ग्वारीघाट के 8 घाट जिनमें सिद्ध घाट, उमा घाट, नाग मंदिर घाट, पंडा घाट, नाव घाट, महिला घाट, दरोगा घाट, श्री बाबाश्री घाट के साथ ही दूसरी ओर गुरुद्वारा के सामने के घाट में भी दीप प्रज्वलित किये गए. (Narmada Deepotsava Karykram) (Gwarighat Narmada Deepotsava) (MP Rakesh Singh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details