मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमती के विरोध में सड़क पर कांग्रेस, PM MODI के खिलाफ लगाए नारे

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 104 तो डीजल 95 रुपए के पार पहुंच गया है. बढ़ते दामों को देखते हुए जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

Congress on the road
सड़क पर कांग्रेस

By

Published : Jun 11, 2021, 7:45 PM IST

जबलपुर। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है. शुक्रवार को पूरे देश में कांग्रेस ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और साथ ही जबलपुर जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों के बाहर धरना दिया.

सड़क पर कांग्रेस
  • जनता को लूटने का काम कर रही है केंद्र सरकार

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 104 तो डीजल 95 रुपए के पार पहुंच गया है. बढ़ते दामों को देखते हुए जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों का विरोध करते हुए कहा है कि वर्तमान की मोदी सरकार आम जनता को ठग रही है और प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर जनता में आक्रोश पैदा होने लगा है.

indoor plants के साथ बढ़ी औषधीय पौधों की मांग! जानें, कौन से पौधे आपके लिए हो सकते हैं फायदेमंद

  • कांग्रेस सरकार में मोदी करते थे कीमतों का विरोध

कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हुआ करते थे उस दौरान नरेंद्र मोदी को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हुए और महंगे लगते थे इसके विरोध में नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था, लेकिन आज जब लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साधे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details