जबलपुर। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है. शुक्रवार को पूरे देश में कांग्रेस ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा और साथ ही जबलपुर जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों के बाहर धरना दिया.
- जनता को लूटने का काम कर रही है केंद्र सरकार
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 104 तो डीजल 95 रुपए के पार पहुंच गया है. बढ़ते दामों को देखते हुए जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों का विरोध करते हुए कहा है कि वर्तमान की मोदी सरकार आम जनता को ठग रही है और प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर जनता में आक्रोश पैदा होने लगा है.