जबलपुर में बनेगा अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन, प्रोजेक्ट पर लगेगी मुहर, जानिए क्या-क्या सुविधाएं होंगी - जबलपुर रेलवे स्टेशन
Jabalpur modern railway station : रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा जबलपुर में 500 करोड़ की लागत से बनने वाली रेलवे स्टेशन के प्रोजेक्ट का मुआयना करेंगी. जानिए कैसा होगा जबलपुर का अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन.
जबलपुर में बनेगा अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन, प्रोजेक्ट पर लगेगी मुहर
जबलपुर।रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा जबलपुर आ रही हैं. वह रेलवे स्टेशन की इमारत के लिए बनाए गए प्रेजेंटेशन को देखेंगी. जबलपुर में मौजूदा रेलवे स्टेशन की जगह एक अत्याधुनिक विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव लंबित है. इसी के सिलसिले में रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जबलपुर आ रही हैं. उनकी सहमति के बाद जबलपुर के इस अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन की निर्माण का रास्ता साफ होगा. दरअसल, जबलपुर में 500 करोड़ की लागत से नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है.
प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली :इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है. प्रोजेक्ट में लगभग 500 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च होनी है. इसलिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय की चेयरपर्सन का जबलपुर आना जरूरी था. वह जबलपुर के नए रेलवे स्टेशन के प्रोजेक्ट को समझेंगी. रेलवे के अधिकारियों ने अपनी चेयरपर्सन के सामने जबलपुर के नए रेलवे स्टेशन की पूरी रूपरेखा बनकर तैयार कर ली है. पश्चिम मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम विश्व रंजन का कहना है कि नए रेलवे स्टेशन को लेकर जो प्रेजेंटेशन दिया जाना है, उसके अनुसार जबलपुर रेलवे स्टेशन की मौजूदा इमारत की जगह एक नई इमारत बनाई जाएगी, जो बेहद आधुनिक होगी.
ऐसा होगा नया स्टेशन :नई इमारत में हर प्लेटफार्म पर एस्केलेटर होगा. लिफ्ट लगाई जाएगी. मौजूदा 6 प्लेटफार्म की जगह आठ प्लेटफार्म बनाए जाएंगे. विश्व रंजन का कहना है कि जबलपुर की यह रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों में से एक होगा. सीनियर डीसीएम ने बताया कि जबलपुर के नए स्टेशन की इमारत में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट की छवि भी देखने को मिलेगी. लोगों को स्टेशन पर आकर इस बात का अनुभव हो जाएगा कि वे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के आसपास हैं. इस स्टेशन के पीछे जबलपुर के पूर्व सांसद और वर्तमान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की पहल है. इसलिए वे भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं.
रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष से उम्मीदें :रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा पहली बार जबलपुर आ रही हैं. जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे का हेडक्वार्टर है. इसलिए पश्चिम मध्य रेलवे से जुड़े हुए फैसले जबलपुर में ही होते हैं लेकिन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का जबलपुर आना शहर के लिए एक बड़ी बात है. रेलवे स्टेशन के अलावा जबलपुर से दक्षिण भारत को जोड़ने वाली कई रेल गाड़ियों की मांग लंबे समय से चल रही है. जबलपुर आने पर जबलपुर की मांगों को और गंभीरता से समझ सकेंगी.