जबलपुर।माढोताल इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीन लड़के फर्जी पुलिस आरक्षक के रूप में रॉयल मैरिज गार्डन स्थित होटल में पहुंचे. यहां इन बदमाशों ने होटल के रजिस्टर से होटल में रुकने वाले लड़के और लड़कियों के मोबाइल नंबर ले लिए. इसके बाद इन लोगों ने इन लड़के-लड़कियों को फोन करके ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. होटल संचालक ने इस मामले की शिकायत माढोताल पुलिस थाने में की है. पुलिस ब्लैकमेलर को तलाश रही है.
होटल संचालक ने की शिकायत :शहर के माढोताल इलाके में रॉयल मैरिज गार्डन में रॉयल होटल है. होटल संचालक ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि होटल में दो अलग-अलग नंबरों से फोन आए थे. जिसमें फोन लगाने वाले युवक होटल संचालक से एक लाख की मांग कर रहे हैं. इन युवकों का दावा है कि उनके पास इस बात की जानकारी है कि होटल में युवा प्रेमी जोड़े आते हैं और रुकते हैं. यदि होटल संचालक उन्हें ये राशि नहीं दी तो उन लड़के-लड़कियों को फोन लगाएंगे, जो उनके होटल में रुके थे.