मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News: होटल में रुकने वाले युवक-युवतियों का मोबाइल डाटा लीक, ब्लैकमेलर की तलाश - पुलिसकर्मी बनकर डाटा लिया

जबलपुर में एक होटल संचालक को धमकाने का मामला सामने आया है. धमकी भरा कॉल करने वाले ने होटल संचालक से एक लाख रुपये की डिमांड रखी है.

Jabalpur Crime News
होटल में रुकने वाले युवक-युवतियों का मोबाइल डाटा लीक

By

Published : Jun 16, 2023, 3:25 PM IST

जबलपुर।माढोताल इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीन लड़के फर्जी पुलिस आरक्षक के रूप में रॉयल मैरिज गार्डन स्थित होटल में पहुंचे. यहां इन बदमाशों ने होटल के रजिस्टर से होटल में रुकने वाले लड़के और लड़कियों के मोबाइल नंबर ले लिए. इसके बाद इन लोगों ने इन लड़के-लड़कियों को फोन करके ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. होटल संचालक ने इस मामले की शिकायत माढोताल पुलिस थाने में की है. पुलिस ब्लैकमेलर को तलाश रही है.

होटल संचालक ने की शिकायत :शहर के माढोताल इलाके में रॉयल मैरिज गार्डन में रॉयल होटल है. होटल संचालक ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि होटल में दो अलग-अलग नंबरों से फोन आए थे. जिसमें फोन लगाने वाले युवक होटल संचालक से एक लाख की मांग कर रहे हैं. इन युवकों का दावा है कि उनके पास इस बात की जानकारी है कि होटल में युवा प्रेमी जोड़े आते हैं और रुकते हैं. यदि होटल संचालक उन्हें ये राशि नहीं दी तो उन लड़के-लड़कियों को फोन लगाएंगे, जो उनके होटल में रुके थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिसकर्मी बनकर डाटा लिया :इन युवकों का दावा है कि वह कुछ दिन पहले रॉयल होटल में पुलिसकर्मी बनकर पहुंचे थे और उन्होंने पूरे होटल की तलाशी ली थी. साथ ही होटल के रजिस्टर के फोटो लिए थे, जिससे उनके पास लड़के और लड़कियों के नंबर मिले हैं. सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि इस शिकायत की जांच की जा रही है. हालांकि सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पुलिस ने देर रात तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो एक युवक को ब्लैकमेल कर रहे थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तारी नहीं दर्शा रही है, क्योंकि अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details