जबलपुर।अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कुछ दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे उद्घाटन का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे माहौल राममय होता जा रहा है. इसी सिलसिले में जबलपुर के एमएलबी स्कूल में छात्राओं ने भगवान राम की आकृति बनाई और रामधुन का पाठ किया. इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि ''22 जनवरी का दिन हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. यह लंबे संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान के बाद मिला है. इसलिए इसे एक धार्मिक उत्सव जैसे मानना चाहिए.'' Ram Mandir Pran Pratishtha 22 January
छात्राओं ने बनाई राम नाम की आकृति
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में 22 तारीख को होने वाली भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते पूरे मध्य प्रदेश में भगवान राम से जुड़े हुए आयोजन हो रहे हैं. सामान्य तौर पर सरकारी स्कूल इन आयोजनों का हिस्सा नहीं बनते थे लेकिन अब यह सीमाएं टूट चुकी हैं और जबलपुर के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राम लक्ष्मण और सीता की झांकियां सजाई गई और स्कूल की छात्राओं ने राम नाम की आकृति में खड़े होकर राम धुन का पाठ किया. इस आयोजन में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक अभिलाष पांडे शामिल हुए.