मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राममय हुआ जबलपुर का सरकारी स्कूल, छात्राओं ने बनाई 'राम' नाम की अद्भुत आकृति, क्या आपने देखा वीडियो

Jabalpur Students Made Ram Naam Chain: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले जबलपुर के एमएलबी स्कूल में अनोखा नजारा देखने को मिला. सरकारी स्कूल की छात्राओं ने राम नाम की अद्भुत आकृति बनाई. साथ ही रामधुन का पाठ भी किया.

Jabalpur Students Made Ram Naam Chain
राममय हुआ जबलपुर का सरकारी स्कूल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 6:46 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 6:54 AM IST

छात्राओं ने बनाई 'राम' नाम की अद्भुत आकृति

जबलपुर।अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कुछ दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे उद्घाटन का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे माहौल राममय होता जा रहा है. इसी सिलसिले में जबलपुर के एमएलबी स्कूल में छात्राओं ने भगवान राम की आकृति बनाई और रामधुन का पाठ किया. इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि ''22 जनवरी का दिन हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. यह लंबे संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान के बाद मिला है. इसलिए इसे एक धार्मिक उत्सव जैसे मानना चाहिए.'' Ram Mandir Pran Pratishtha 22 January

छात्राओं ने बनाई राम नाम की आकृति

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में 22 तारीख को होने वाली भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते पूरे मध्य प्रदेश में भगवान राम से जुड़े हुए आयोजन हो रहे हैं. सामान्य तौर पर सरकारी स्कूल इन आयोजनों का हिस्सा नहीं बनते थे लेकिन अब यह सीमाएं टूट चुकी हैं और जबलपुर के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राम लक्ष्मण और सीता की झांकियां सजाई गई और स्कूल की छात्राओं ने राम नाम की आकृति में खड़े होकर राम धुन का पाठ किया. इस आयोजन में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक अभिलाष पांडे शामिल हुए.

22 जनवरी को सब मनाएं दीपावली

इस मौके पर राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने अपने भाषण में कहा कि ''बाबर के जमाने से लेकर अब तक अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना के संघर्ष में लाखों लोगों ने अपनी जान दी है और यह मौका 500 साल बाद हिंदुओं को मिल रहा है कि उनके आराध्य भगवान राम अपनी जन्मभूमि में अपने ही मंदिर में विराज रहे हैं. इसलिए 22 तारीख को सभी को अपने घरों में दीपावली जैसा उत्सव मनाना चाहिए और दिए जलाने चाहिए.''

Also Read:

राम मय हुए आयोजन

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की वजह से धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक सभी किस्म के आयोजन राम मय हो गए हैं. न केवल आयोजनों में बल्कि पूरे समाज में इस समय राम नजर आ रहे हैं. धर्म का ऐसा माहौल इसके पहले कभी नहीं बना. अब देखना यह है कि 22 जनवरी के बाद भी यह माहौल बना रहता है या फिर इसमें कोई कमी आएगी.

Last Updated : Jan 19, 2024, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details