मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने दी उमा भारती को खुली चुनौती, ग्वालियर में हिन्दू महासभा ने सपा नेता के खिलाफ सौंपा ज्ञापन - uma bharti prohibition case

शराबबंदी को लेकर मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बनी उमा भारती को कांग्रेस विधायक संजय यादव ने जबलपुर आने का आमंत्रण दिया है. इसमें वे उमा भारती को गीदड़ भभकी ना देने की सलाह देते हुए धरातल पर काम करने का मशवरा दे रहे हैं.

MLA Sanjay Yadav Warning to Uma Bharti
MLA Sanjay Yadav Warning to Uma Bharti

By

Published : Feb 2, 2023, 6:34 PM IST

कांग्रेस विधायक ने दी उमा भारती को खुली चुनौती

जबलपुर।उमा भारती पर जुबानी हमला बोलते हुए कांग्रेस विधायक संजय यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, सिर्फ गीदड़ भभकी और सरकार को चमकाने का काम उमा भारती कर रही हैं. अगर उमा भारती में हिम्मत है तो वे जबलपुर आए और यहां गांव-गांव बिक रही अवैध शराब को लेकर काम करें. शराबबंदी तो दूर की बात है. अगर उमा भारती गांव-गांव बिक रही अवैध शराब को लेकर मजबूती के साथ काम करेंगी तो वह उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.

धरातल पर आवाज उठाने की मांग:उन्होंने जबलपुर के बरगी विधानसभा में उमा भारती को आमंत्रित करते हुए कहा कि, वे अवैध शराब की बिक्री को रोकने आंदोलन चलाएं. जिसमें वे उनका साथ देंगे.कांग्रेस विधायक ने याद दिलाया कि पिछले साल उमा भारती ने एक शराब दुकान पर पत्थर फेंकीं थीं, लेकिन अंजाम क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता. विधायक का कहना है कि, सरकार का संरक्षण शराब माफियाओं को मिला है. इसलिए उमा भारती खुद को जीवित रखने के लिए शराबबंदी का आंदोलन छेड़े हुए हैं, क्योंकि अब सरकार में उनकी सुनवाई नहीं है. सिर्फ गीदड़ भभकी देना या चमकाने से काम नहीं चलेगा. जमीन पर उतर कर अगर वे अवैध शराब पर काम करती हैं तो वे भी उनके साथ है.

मिशन शराबबंदी पर उमा ने लिया यू टर्न, मंदिर में जमाया डेरा, बोलीं- जब तक नहीं बनेगी शराब नीति तब तक चलेगा धरना

सपा नेता के खिलाफ ज्ञापन:दूसरा मामला ग्वालियर जिले का है. यहां हिंदू महासभा ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज की अगुवाई कार्यकर्ताओं ने एसएसपी अमित सांघी से मुलाकात कर सपा नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की. इसके पहले हिंदू महासभा ने खून से मांग पत्र लिखकर यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को भेजा था. इसमें सपा नेता को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी. साथ ही चेतावनी दी गई थी कि, अगर महाशिवरात्रि से पहले यानी 18 फरवरी तक गिरफ्तारी नहीं होती तो 19 फरवरी को ऋषिकेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details