मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur लापता हुए बालक का शव गोतोखोरों ने गौर नदी से निकाला, दोस्तों के साथ नहाने गया था - दोस्तों के साथ नहाने गया था

जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र से 26 सितंबर को लापता हुए 11 वर्षीय बालक का शव बुधवार को गौर नदी में मिला. दो दिन से से पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. गमगीन माहौल के बीच शव को मेडिकल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. Missing child body found, Jabalpur Missing child, Child bathe with friends

Missing child body found
लापता हुए बालक का शव गोतोखोरों ने गौर नदी से निकाला

By

Published : Sep 28, 2022, 4:05 PM IST

जबलपुर।गोरा बाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाला 11 वर्षीय प्रवेश उर्फ छोटू 26 सितंबर की रात घर से अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने पहले अपने स्तर पर पतासाजी की और जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को अवगत कराया. जांच के दौरान पता चला कि प्रवेश कटियाघाट की ओर देखा गया है.

Ujjain LIVE Video : शिप्रा नदी में डूबने से युवक की मौत! देखिए डूबती जिंदगी का खौफनाफ मंजर

नहाने गए थे बच्चे :प्रवेश के चाचा ने बताया कि उसके साथ दो और बच्चे थे, जिनसे पूछताछ में पता चला कि वे नहाने आए थे. जब प्रवेश बहने लगा तो बाकी बच्चे भाग गए. नदी के किनारे प्रवेश के कपड़े भी मिलने पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया.जिसके बाद आज सुबह गौर नदी में प्रवेश मृत अवस्था में मिला.

Missing child body found, Jabalpur Missing child, Child bathe with friends

ABOUT THE AUTHOR

...view details