जबलपुर।गोरा बाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाला 11 वर्षीय प्रवेश उर्फ छोटू 26 सितंबर की रात घर से अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने पहले अपने स्तर पर पतासाजी की और जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को अवगत कराया. जांच के दौरान पता चला कि प्रवेश कटियाघाट की ओर देखा गया है.
Ujjain LIVE Video : शिप्रा नदी में डूबने से युवक की मौत! देखिए डूबती जिंदगी का खौफनाफ मंजर