मंदिर के पुजारी पर टूट पड़े आधा दर्जन बदमाश, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - जबलपुर पुजारी पिटाई वीडियो
जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाश पुजारी के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि मंदिर प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
जबलपुर में पुजारी से मारपीट
By
Published : Jun 26, 2023, 1:48 PM IST
|
Updated : Jun 26, 2023, 2:06 PM IST
जबलपुर में पुजारी से मारपीट
जबलपुर। जिले को संस्कारधानी कहा जाता है. इसी संस्कारधानी शहर से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में 4 से 5 युवक मंदिर के बाहर एक युवक को बेरहमी से मारते पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. मारपीट की पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो के बारे में जब पूरी पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो हनुमानताल थाना क्षेत्र के बड़ी खेरमाई मंदिर का है और वीडियो में पिटते हुए दिखाई दे रहा व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि मंदिर के पुजारी हैं.
बाइक सवार युवकों ने की मारपीट: वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक से चार पांच बदमाश मंदिर के बाहर आते हैं और मंदिर के पुजारी से विवाद करने लगते हैं. लेकिन जब पुजारी द्वारा इसका विरोध किया गया तो वह पकड़ कर मारपीट करने लगते हैं. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी: बड़ी खेरमाई मंदिर वही मंदिर है जहां लाडली बहना का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मंदिर में आशीर्वाद लेने के पहुंचे थे. इसके बाद वहां से रथ में सवार होकर कार्यक्रम स्थल के लिए निकले थे. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सुरक्षा को देखते हुए इस मंदिर में पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है. बदमाश आकर पुजारी के साथ मारपीट करते हैं लेकिन मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी तमाशबीन बनकर उन्हें देखते रहे.
मंदिर प्रबंधन ने दर्ज नहीं कराई शिकायत: इस पूरे मामले में सीएससी अखिलेश गौर का कहना है कि ''मंदिर प्रबंधन की ओर से फिलहाल अभी तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. अगर उनके द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाती है तो पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी. लेकिन घटना को देखते हुए मारपीट करने वालों की शिनाख्त की जा रही है और जल्दी इन लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी.''