जबलपुर। मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर विधानसभा इस समय सुर्खियों में है, क्योंकि यहां से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और केंद्र सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल चुनावी मैदान में हैं. प्रहलाद पटेल इन दिनों नरसिंहपुर विधानसभा में पदयात्रा कर रहे हैं. प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''नरसिंहपुर का मतदाता हमेशा उनका साथ देता रहा है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें ही जीत मिलेगी.'' प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''वह इस चुनाव को चुनौती नहीं मानते बल्कि उन्हें भरोसा है कि वह ही जीतेंगे.''
पूरी ताकत से चुनावी मैदान में जालम सिंह: मध्य प्रदेश के आठ विधानसभा क्षेत्र पर सभी की नजर है उनमें से ही एक विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर भी है. जहां से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि प्रहलाद पटेल के लिए मुकाबला बहुत कठिन तो नहीं है लेकिन इसके बाद भी प्रहलाद पटेल पूरी ताकत से चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने प्रहलाद पटेल के मुकाबले लाखन सिंह पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. लाखन सिंह पटेल से पहले जालम सिंह पटेल यहां से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था.
मैं सीएम पद की दौड़ में नहीं: प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''वह अपना काम कर रहे हैं. उनके लिए यह चुनाव न तो चुनौती है और न ही कोई मुकाबला. नरसिंहपुर की जनता उनके भाई जालम सिंह पटेल पर भरोसा जताती रही हैं और उन्हें ऐसी उम्मीद है कि इस बार भी जनता उन पर भरोसा जताएगी.'' प्रहलाद पटेल ने इस बात से इनकार किया है कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. प्रहलाद पटेल का कहना है कि ''नरसिंहपुर क्षेत्र में विकास की ढेर सारी संभावनाएं हैं और वे इस इलाके में विकास करवाएंगे.
Also Read: |