जबलपुर।अब जल्द ही जबलपुर नगर निगम कबाड़ हुई बसों को नीलाम करने जा रहा है, जिसके लिए जेएसटीसीएल द्वारा नीलामी की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है. पहले चरण की करीब 42 बसों को नगर निगम नीलाम करेगा, इसके साथ ही आने वाले दिनों में बाकी बसों को भी नीलाम कर दिया जाएगा. जेएसटीसीएल के सीईओ सचिन विश्वकर्मा का कहना है कि "इसके लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही इन बसों की जगह पर सूत्र सेवा बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है."
जबलपुर में मेट्रो बसों की होगी नीलामी: जबलपुर नगर निगम द्वारा 2013 में करीब 20 करोड़ से ज्यादा की डेढ़ सौ बसों को खरीदा गया गया था, जो 10 साल तक सड़कों पर चलने के बाद इन बसों ने रखरखाव के अभाव के चलते दम तोड़ दिया. इन्हें अब आईएसबीटी बस स्टैंड, तीन पत्ती बस स्टैंड और आगा चौक मेट्रो बस डिपो में खड़ा किया है. नगर निगम द्वारा करीब 100 बसों को नीलाम किया जाना है, जिसके लिए पहले चरण में 42 बसों को नीलाम करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं 2024 में बाकी बची हुई 62 बसों को भी नीलाम किया जाएगा, जिसके लिए नगर निगम द्वारा जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद नगर निगम इन बसों को नीलाम कर देगी.