जबलपुर।शहर में मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया को गई जमीन में मॉल बनने के बाद राजस्व विभाग ने लीज रद्द कर जमीन को सरकारी घोषित कर दिया. कलेक्ट्रेट से ठीक 100 मीटर की दूरी पर क्रिश्चियन हाई स्कूल है इस स्कूल को मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया नाम की संस्था संचालित करती है. इस संस्था को तकरीबन 3 एकड़ जमीन लीज पर दी गई थी. सरकार ने जब यह जमीन दी थी तब संस्था के सामने यही शर्त थी कि संस्था इस जमीन का उपयोग केवल शिक्षा के लिए करेगा लेकिन 10 साल पहले इस स्कूल की जमीन पर लगभग 24 हजार वर्ग फिट में एक मॉल खड़ा कर दिया गया.
प्रशासन की आंखें बंद: संस्था के नाम से अब यह जमीन बिल्डर के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई है. जब कलेक्ट्रेट में इसकी लीज रिन्यूअल के लिए पहुंची तो प्रशासन की आंखें खुली और उन्होंने पाया की शिक्षा के उपयोग के लिए दी गई जमीन पर अब व्यवसायिक उपयोग हो रहा है और लीज को रिन्यू करने से मना कर दिया गया. सोमवार को राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मॉल पर अपना कब्जा जाहिर करते हुए इसे सरकारी घोषित कर दिया है. जबलपुर में मॉल दीक्षित प्राइड के नाम से जाना जाता है. इसमें 50 से ज्यादा दुकानें हैं कई ऑफिस हैं और कुछ रेजिडेंशियल फ्लैट्स भी हैं.