मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur MPs Meeting: सांसदों की मांग, पुरानी सटल शुरू करो और रीवा से चलाओ वंदे भारत ट्रेन

जबलपुर में सांसदों की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान सांसदों ने पुरानी सटल शुरू करने और वंदे भारत ट्रेन को रीवा से चलाए जाने की मांग की.

Meeting of MPs in Jabalpur
जबलपुर में सांसदों की बैठक

By

Published : Jul 7, 2023, 10:56 PM IST

जबलपुर।आज शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर जोन के सांसदों की परामर्श दात्री समिति की बैठक रखी गई थी. इसमें वंदे भारत रेल गाड़ी के किराए को कम करने से लेकर पुरानी शटल एक्सप्रेस को शुरू करने तक की मांग रखी गई. वहीं, रीवा से नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के लिए भी सांसदों ने मांग की. पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से बीते साल का लेखा-जोखा भी सांसदों के सामने रखा. हालांकि इस बैठक में बुलाए गए सभी सांसद नहीं पहुंचे.

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी की मांग:भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों से मांग की है कि इलाहाबाद इटारसी के बीच में चलने वाली शटल एक्सप्रेस को दोबारा चलाया जाए. यह पैसेंजर रेलगाड़ी रेलवे ने बंद कर दी है और इसकी वजह से गरीब जनता को सफर करने में समस्याएं हो रही हैं. वहीं, कई छोटी स्टेशनों पर रेलगाड़ियां नहीं रुकती और वहां के लोग आवागमन नहीं कर पाते. फास्ट ट्रेनों के चक्कर में रेलवे ने पैसेंजर रेलगाड़ियां बंद कर दी हैं और जिन रेलगाड़ी में पैसेंजर का किराया लगता था उन्हें भी फास्ट पैसेंजर बनाकर उनसे ज्यादा किराया वसूला जा रहा है. ऐसी स्थिति में गरीब आदमी के लिए लंबी दूरी की यात्राएं करना समस्या बन गई है.

वंदे भारत का किराया घटेगा:होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि ''वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कम होगा इसके लिए तैयारी की जा रही है.'' दरअसल जबलपुर से इंदौर के बीच में चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए को लेकर आम लोगों में चर्चा बनी हुई है और कम दूरी की इन रेलगाड़ियों में सामान्य रेलगाड़ियों की अपेक्षा 2 गुना किराया वसूला जा रहा है. सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि यह बात रेलवे बोर्ड के संज्ञान में आई है और रेलवे बोर्ड जल्द ही बंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कम करने के लिए तैयारी कर रहा है.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

रीवा से चले वंदे भारत:सतना के सांसद गणेश सिंह ने रीवा से वंदे भारत रेल गाड़ी चलाने की मांग रखी है. सांसद गणेश सिंह का कहना है कि ''वंदे भारत रेलगाड़ियों में एसी के अलावा सामान्य रिजर्वेशन कोच भी लगाए जाने चाहिए, ताकि इनका किराया कम किया जा सके और आम आदमी भी इनमें सफर कर सकें.'' सांसद गणेश सिंह का कहना है कि ''कोविड-19 के बाद कई रेलगाड़ियां बंद कर दी गई और कई के स्टॉपेज कम कर दिए गए थे. इन्हें भी दोबारा से शुरू करना चाहिए.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details