जबलपुर।आज शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर जोन के सांसदों की परामर्श दात्री समिति की बैठक रखी गई थी. इसमें वंदे भारत रेल गाड़ी के किराए को कम करने से लेकर पुरानी शटल एक्सप्रेस को शुरू करने तक की मांग रखी गई. वहीं, रीवा से नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के लिए भी सांसदों ने मांग की. पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से बीते साल का लेखा-जोखा भी सांसदों के सामने रखा. हालांकि इस बैठक में बुलाए गए सभी सांसद नहीं पहुंचे.
राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी की मांग:भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों से मांग की है कि इलाहाबाद इटारसी के बीच में चलने वाली शटल एक्सप्रेस को दोबारा चलाया जाए. यह पैसेंजर रेलगाड़ी रेलवे ने बंद कर दी है और इसकी वजह से गरीब जनता को सफर करने में समस्याएं हो रही हैं. वहीं, कई छोटी स्टेशनों पर रेलगाड़ियां नहीं रुकती और वहां के लोग आवागमन नहीं कर पाते. फास्ट ट्रेनों के चक्कर में रेलवे ने पैसेंजर रेलगाड़ियां बंद कर दी हैं और जिन रेलगाड़ी में पैसेंजर का किराया लगता था उन्हें भी फास्ट पैसेंजर बनाकर उनसे ज्यादा किराया वसूला जा रहा है. ऐसी स्थिति में गरीब आदमी के लिए लंबी दूरी की यात्राएं करना समस्या बन गई है.