जबलपुर। सड़क हादसे में मौत का शिकार होने वाली जबलपुर की एमबीबीएस थर्ड ईयर की छात्रा मृतिका रूबी ठाकुर को शनिवार को उनके सहपाठियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. (Jabalpur Medical Students) नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में डीन कार्यालय के समक्ष मेडिकल के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेडिलिज्म कार्यकर्ताओं एवं डॉक्टरों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर सभी ने अपने हाथों में मोमबत्तियां लेकर रूबी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
छात्रों ने उठाए यातायात व्यवस्था पर सवाल: मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का कहना है कि रूबी बहुत ही हंसमुख और मिलनसार थी. पढ़ाई में भी सबसे होशियार छात्रा थी उसके इस तरह से दुर्घटना का शिकार होने का सभी को गम है. वहीं छात्रों ने आईसीयू में भर्ती सौरभ ओझा के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की. इसके अलावा छात्रों ने मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों में वृद्धि को रोकने एवं यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार से आवाज उठाई है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रक चालक अभी फरार चल रहा है, जिसको पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की विशेष टीम लगी हुई है.