जबलपुर।संस्कारधानी में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे ही आगजनी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं. रविवार देर शाम घमापुर के शीतलमाई स्थित ज्ञान स्कूल के पास फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंचे दमकल के वाहन ने आग को बुझाया, लेकिन कुछ देर बाद आग फिर भड़क गई और देखते ही देखते गोदाम में रखा फर्नीचर जलकर राख हो गया. इस आगजनी में गोदाम मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
फर्नीचर के गोदाम में आग:दरअसल घमापुर थाना क्षेत्र के शीतला माई ज्ञान स्कूल के पास देर रात शाम करीब 10 बजे एक फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई. गोदाम में आग लगी देख इसकी सूचना स्थानी लोगों ने दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. कुछ देर बाद दमकल विभाग को दोबारा सूचना मिली कि गोदाम में आग भड़क गई और आग ने भयानक रूप ले लिया. दोबारा दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. लेकिन इस घटना से गोदाम में रखें करीब सात लाख रुपए के फर्नीचर जलकर राख हो गए.