जबलपुर।संस्कारधानी में अब अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म होता चला जा रहा है. आए दिन बदमाश लूट, चोरी, डकैती हत्या से लेकर हर तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस चौराहों पर खड़े होकर बाइक एवं कार सवारों को रोक रोक कर सिर्फ वसूली में लगी है. जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ग्राम तेवर में गुरुवार रात करीब 10 बजे सर्राफा व्यापारी से चाकू की नोंक पर तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया. बदमाशों ने व्यापारी की बाइक, सोना, चांदी सहित नगदी सहित करीब 65 लाख रुपए का सामान लूट लिया.
रात 10 बजे की घटना :सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच सहित घटना की जांच कर रहे हैं. दरअसल, भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के तेवर निवासी मोनू और ओम प्रकाश सोनी की गढ़ा क्षेत्र में प्रीती ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करते हैं. रात 10 बजे दुकान बंद करने के बाद मोनू अपने घर तेवर जा रहे थे. मोनू अपने साथ दुकान में रखी 20 किलो चांदी, 800 ग्राम सोना एवं 80 हजार रुपए नगद लेकर घर जा रहे थे.