जबलपुर।लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने सहायक पेंशन अधिकारी (Assistant Pension Officer) को 19 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह अधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित जिला पेंशन शाखा (District Pension Branch) में पदस्थ है. लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई सहायक ग्रेड 2 जिला शिक्षा अधिकारी पाटन में पदस्थ कर्मचारी की शिकायत पर की है.
जबलपुर लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग पाटन में पदस्थ रवि मिश्रा सहायक ग्रेड 2 सातवें वेतनमान आयोग के अनुमोदन के लिए रिश्वत की मांग की थी. निरीक्षक ने कहा कि 38 सेवा पुस्तिका के लिए प्रति पुस्तिका 500 रुपए के हिसाब से 19 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत रवि मिश्रा ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की. शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्य सराफ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
केस ना दर्ज करने के एवज में ASI ने मांगी 30 हजार रुपए की रिश्वत, Lokayukta Team ने किया गिरफ्तार