मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकायुक्त की कार्रवाई, सहायक पेंशन अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

जबलपुर लोकायुक्त की टीम (Jabalpur Lokayukta Team) ने सहायक पेंशन अधिकारी (Assistant Pension Officer) को 19 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग (District Education Department) पाटन में पदस्थ रवि मिश्रा ने शिकायत की थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.

Assistant pension officer caught taking bribe
सहायक पेंशन अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

By

Published : Sep 1, 2021, 8:22 PM IST

जबलपुर।लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने सहायक पेंशन अधिकारी (Assistant Pension Officer) को 19 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह अधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित जिला पेंशन शाखा (District Pension Branch) में पदस्थ है. लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई सहायक ग्रेड 2 जिला शिक्षा अधिकारी पाटन में पदस्थ कर्मचारी की शिकायत पर की है.

जबलपुर लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग पाटन में पदस्थ रवि मिश्रा सहायक ग्रेड 2 सातवें वेतनमान आयोग के अनुमोदन के लिए रिश्वत की मांग की थी. निरीक्षक ने कहा कि 38 सेवा पुस्तिका के लिए प्रति पुस्तिका 500 रुपए के हिसाब से 19 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत रवि मिश्रा ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की. शिकायत मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्य सराफ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

केस ना दर्ज करने के एवज में ASI ने मांगी 30 हजार रुपए की रिश्वत, Lokayukta Team ने किया गिरफ्तार

पेंशन कार्यालय में की कार्रवाई

शिक्षा विभाग पाटन में पदस्थ रवि मिश्रा की शिकायत पर लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाया. सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्या सराफ को 19 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. लोकायुक्त ने पेंशन कार्यालय में ही सहायक पेंशन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की.

रवि कुमार ने लिखित शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था की सहायक पेंशन अधिकारी ने 19 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्य को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

- स्वप्निल दास, निरीक्षक, लोकायुक्त जबलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details