जबलपुर।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि कटनी जिले की बरही तहसील में जय प्रकाश सिंह पटवारी है. उसके पास हल्का नंबर 12 बिचपुरा का कार्यभार है. राजकिशोर ने बीचपुर में जमीन खरीदी थी. इसके नामांतरण का आदेश 7 नवम्बर को जारी हो गया था.
Jabalpur लोकायुक्त ने पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, नामांतरण मामले में मांगी थी घूस - Tehsil office raided
मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी अदिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ (Jabalpur Lokayukta caught Patwari) पकड़ा है. पटवारी नामांतरण का आदेश अपलोड करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था. पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से मय सबूत की. इसके बाद लोकायुक्त ने तहसील कार्यालय में छापा मारा.
Jabalpur Lokayukt Raid ठेकेदार से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते क्लर्क को लोकायुक्त ने दबोचा
तहसील कार्यालय में मारा छापा :आदेश के बावजूद पटवारी कम्प्यूटर में उसका नाम अपलोड नहीं कर रहा था. संपर्क करने पर पटवारी ने उससे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा जबलपुर लोकायुक्त से की गई. लोकायुक्त की टीम ने बरही तहसील कार्यालय में पटवारी को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.