जबलपुर।बीते कई सालों से जबलपुर में पर्यटन बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. जबलपुर सांसद भी इस मामले में कई बार बयान दे चुके हैं. कई कोशिशें भी हुईं लेकिन अब तक इसके कोई परिणाम सामने नहीं आए हैं. एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष विनोद गोटिया ने पर्यटन से जुड़ी हुई कई महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू करने की घोषणा की है. ग्वारीघाट में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 8 करोड़ 50 लाख की लागत का एक लाइट एंड साउंड शो लगाया जाएगा. इस तरह का लाइट एंड साउंड शो चीन के शहर मकाउ में चलता है.
जबलपुर का इतिहास दिखेगा शो में :विनोद गोटिया का कहना है कि इसमें अत्याधुनिक तकनीक के फव्वारे लगाए जाएंगे. 100 मीटर लंबा पर्दा बनाया जाएगा. इस पर्दे पर लेजर की तकनीक से 3D आकृतियां बनाने की कोशिश की जाएगी और इसके पीछे साउंड होगा. जिसमें जबलपुर के इतिहास से जुड़ी हुई बातें बताई जाएंगी. इस शो में रानी दुर्गावती से जुड़ी हुई गाथाएं, नर्मदा के किनारे कभी गुरु नानक देव जी के आगमन और नर्मदा नदी के उद्गम से लेकर अंत तक की कहानी इन तमाम बातों पर फिल्म बनाई जाएगी. जिसे ग्वारीघाट में जनता को निःशुल्क दिखाया जाएगा. विनोद गोटिया का कहना है कि इस शो के जरिए भी जबलपुर में पर्यटकों का नाइट स्टे बढ़ाना चाहते हैं, क्योंकि अभी जबलपुर जो पर्यटक आता है, वह दिन मैहर में घूमकर जबलपुर से चला जाता है. ग्वारीघाट में इस गतिविधि के बाद नाइट स्टे बढ़ने की संभावना बढ़ेगी.