मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur: ग्वारीघाट पर शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो, इस साल के अंत तक मिलेगी सौगात - जबलपुर का इतिहास दिखेगा शो में

जबलपुर के ग्वारीघाट में चीन के मकाउ की तरह लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाएगा. इस काम पर 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लाइट एंड साउंड शो के जरिए नर्मदा नदी की गाथा, रानी दुर्गावती की कहानियां लोगों को समझाई जाएंगी. मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया ने बताया कि इस साल के अंत तक लाइट एंड शो शुरू हो जाएगा.

Jabalpur Light and sound show
ग्वारीघाट पर शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो

By

Published : Mar 24, 2023, 7:41 AM IST

जबलपुर।बीते कई सालों से जबलपुर में पर्यटन बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. जबलपुर सांसद भी इस मामले में कई बार बयान दे चुके हैं. कई कोशिशें भी हुईं लेकिन अब तक इसके कोई परिणाम सामने नहीं आए हैं. एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष विनोद गोटिया ने पर्यटन से जुड़ी हुई कई महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू करने की घोषणा की है. ग्वारीघाट में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 8 करोड़ 50 लाख की लागत का एक लाइट एंड साउंड शो लगाया जाएगा. इस तरह का लाइट एंड साउंड शो चीन के शहर मकाउ में चलता है.

जबलपुर का इतिहास दिखेगा शो में :विनोद गोटिया का कहना है कि इसमें अत्याधुनिक तकनीक के फव्वारे लगाए जाएंगे. 100 मीटर लंबा पर्दा बनाया जाएगा. इस पर्दे पर लेजर की तकनीक से 3D आकृतियां बनाने की कोशिश की जाएगी और इसके पीछे साउंड होगा. जिसमें जबलपुर के इतिहास से जुड़ी हुई बातें बताई जाएंगी. इस शो में रानी दुर्गावती से जुड़ी हुई गाथाएं, नर्मदा के किनारे कभी गुरु नानक देव जी के आगमन और नर्मदा नदी के उद्गम से लेकर अंत तक की कहानी इन तमाम बातों पर फिल्म बनाई जाएगी. जिसे ग्वारीघाट में जनता को निःशुल्क दिखाया जाएगा. विनोद गोटिया का कहना है कि इस शो के जरिए भी जबलपुर में पर्यटकों का नाइट स्टे बढ़ाना चाहते हैं, क्योंकि अभी जबलपुर जो पर्यटक आता है, वह दिन मैहर में घूमकर जबलपुर से चला जाता है. ग्वारीघाट में इस गतिविधि के बाद नाइट स्टे बढ़ने की संभावना बढ़ेगी.

ये खबरें भी पढ़ें..

140 करोड़ का रोपवे :मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया का कहना है कि जबलपुर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई बड़ी योजनाओं पर काम किया जा रहा है. जबलपुर में मदन महल की पहाड़ी पर 3 किलोमीटर लंबा एक रोपवे भी बनाया जा रहा है. इसमें 140 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना बताई गई है. बता दें कि पर्यटक जबलपुर की बजाय मध्यप्रदेश के खजुराहो व उज्जैन यहां तक कि इंदौर की तरफ जा रहा है, लेकिन जबलपुर में भरपूर संभावना होने के बाद भी सरकार की बेरुखी के चलते यहां पर्यटन उद्योग लगभग ध्वस्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details