जबलपुर।जिले में बीते 90 सालों से पंचांग कैलेंडर निकाले जा रहे हैं. धीरे-धीरे इन कैलेंडर ने पूरे भारत में जगह बना ली है. दरअसल आज से लगभग 90 साल पहले जबलपुर के एक लालजी पंचांग देखना जानते थे, तो लोग अक्सर उनके पास अंग्रेजी तारीख के साथ हिंदी तारीख का लेखा-जोखा जानने के लिए आते थे. बस यही से लाला रामस्वरूप ने एक पंचांग निकालने की शुरुआत की. लालाजी ने मात्र 25 कैलेंडर छपवाए थे, जिन्हें अपने जानने वालों को बांट दिया था. लालाजी को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनके बनाए हुए यह 25 कैलेंडर लोगों को इतने पसंद आएंगे कि दूसरे साल उनकी मांग कई गुना हो जाएगी.
इसके बाद लालजी रुके नहीं और उन्होंने कैलेंडर के मामले में और शोध करना शुरू किया. अपने साथ जबलपुर और बिहार के पंडितों से ज्योतिष की गणना के आधार पर कैलेंडर छापने की शुरुआत की.
ट्रेडमार्क का झगड़ा:लाला रामस्वरूप के नाम से बाजार में तीन किस्म के कैलेंडर आते हैं. दरअसल लाला रामस्वरूप ने शुरुआत में जो कारोबार जमाया था. उनके जाने के बाद उनके बच्चों ने इसे अलग-अलग कर लिया और जैसे-जैसे कारोबार अलग होते गए कारोबारी झगड़ा भी बढ़ने लगे. परिवार के दूसरे सदस्य भी लाला रामस्वरूप ब्रांड पर अपना स्वामित्व चाहते थे. जब यह कारोबारी झगड़ा बढ़ा तो सभी ने अपने ब्रैंड रजिस्टर करवाए, लेकिन नाम एक से रखा इसलिए रजिस्टर ने सभी को अलग-अलग ट्रेडमार्क जारी किए. आज जबलपुर में लाला रामस्वरूप के अलग-अलग ट्रेडमार्क के कई कैलेंडर बिकने आते हैं.
कुछ जानकारियां पंचांगों में होती है अलग:इन्हीं में से एक सदस्य प्रहलाद अग्रवाल बताते हैं कि सभी कैलेंडर में महीना और तारीख एक सी होती है, लेकिन पंचांग से जुड़ी हुई जानकारी थोड़ी भिन्न-भिन्न होती है. सभी का यह दावा है कि उनके कैलेंडर में यह पूरी तरह सटीक होती है. प्रहलाद अग्रवाल का कहना है कि उनके कैलेंडर में समय के अलावा दूसरी इतनी अधिक जानकारियां होती हैं. जो दूसरे कैलेंडर में देखने को नहीं मिलते और उनके कैलेंडर में राष्ट्रीय त्योहार, धार्मिक त्योहार अच्छी बुरी घड़ी के बारे में सटीक जानकारी देते हैं.