जबलपुर। युवा क्रांति के पदाधिकारियों ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को सामाजिक उन्माद फैलाने वाला करार देते हुए कहा है कि एक जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया है. चुनावी वर्ष में इस प्रकार की बयानबाजी ध्यान भटकाने वाली है. युवा क्रांति ने कार्रवाई न होने की स्थिति में आने वाले समय में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भी चेतावनी दी है. गौरतलब है कि संत रविदास की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 5 फरवरी को मुंबई में ब्राह्मणों को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने जाति व्यवस्था के लिए ब्राह्मणों को जिम्मेदार ठहराया था.
ये कहा था संघ प्रमुख ने :बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि समाज में बंटवारे का फायदा दूसरों ने उठाया. बाहरी देशों से आए लोगों ने यहां पर राज किया. अगर समाज संगठित होता तो कोई आंख न उठा पाता. मोहन भागवत ने कहा कि क्या हिंदू समाज के नष्ट होने का भय है. इस सवाल का जवाब कोई पंडित या ब्राह्मण नहीं दे सकता है. इसे आपको खुद महसूस करना होगा. जब हर काम समाज के लिए है तो फिर ऊंच-नीच की बात कैसे हो सकती है. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भगवान की नजर में सब बराबर हैं. कोई जाति-वर्ण में नहीं बंटा है, लेकिन श्रेणियां पंडितों ने बनाई हैं. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि संत रविदास और बाबा साहेब अंबेडकर ने समाज में समता के लिए काम किया है. बता दें कि मोहन भागवत के इस बयान को लेकर युवा क्रांति के अध्यक्ष अनुराग तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.