जबलपुर।अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने जबलपुर जिले में तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ की सभा को सफल बनाने के लिए नेता एकजुट हैं. साथ ही संगठन की एकजुटता का शक्ति प्रदर्शन करने के लिए शहर व ग्रामीण के साथ कांग्रेस की सभी विंग जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं.
हेलीकॉप्टर से आएंगे : कमलनाथ का हेलीकॉप्टर एग्रीकल्चर कॉलेज मैदान पर उतरेगा और सीधे महाराजपुर बायपास स्थित सभास्थल पर पहुँचेंगे. जहाँ वे पत्रकारों से चर्चा करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12:45 बजे वे हेलीकॉप्टर से वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे.