जबलपुर। उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में जापानी बुखार के संकेत मिल रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. जबलपुर संभाग में अब तक 12 संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया जा चुका है. जबलपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी अब तक दो संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं. जिनका सैंपल पुणे की लैब में भेजा गया है. (jabalpur japanese fever) (alert in health department) (12 suspected patients in division)
जापानी बुखार का एक भी पॉजिटिव केस नहींः मध्य प्रदेश के जबलपुर में मझौली तहसील में जापानी इंसेफेलाइटिस का एक संदिग्ध मरीज मिला है. इस खबर के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर हरकत में आए स्वास्थ्य महकमें ने पुष्टि के लिए मरीज के सैंपल पुणे लैब भेजे हैं. मरीज और उसके परिजनों की हेल्थ मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है. फिलहाल, जबलपुर में जापानी इंसेफेलाइटिस का एक भी केस पॉजीटिव नहीं है. (not a single positive case of Japanese fever) (jabalpur japanese fever) (alert in health department) (12 suspected patients in division)