मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indian Railways एरोप्लेन में मौजूद ब्लैक बॉक्स की तर्ज पर रेल गाड़ियों में लगेगा डिवाइस, घटना होने पर मिलेगी जानकारी - रेल गाड़ियों में लगेगा डिवाइस

रेलवे विभाग रेलगाडियों एवं माल के सुरक्षित परिवहन के लिए विभिन्न आधुनिक उपायों को अपना रहा है. जल्द ही एरोप्लेन में मौजूद ब्लैक बॉक्स की तर्ज पर रेल गाड़ियों में भी डिवाइस लगाया जाएगा, इसके साथ ही चलती ट्रेन के सामने रेल ट्रैक पर भी सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे ट्रेन के इंजन में क्रू वॉइस एवं विडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाया है. पश्चिम मध्य रेल के 445 अन्य लोको इंजनों में भी यह सिस्टम लगाया जायेगा.

video recording system installed in rail engine
रेल गाड़ियों में लगेगा डिवाइस

By

Published : Nov 14, 2022, 11:05 PM IST

जबलपुर। हवाई जहाज की तर्ज पर अब ट्रेनों के इंजनों में भी ब्लैक बॉक्स लगाने की शुरुआत हो चुकी है. ट्रेनों की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेन के इंजन में क्रू वॉइस एवं विडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाया है. इस सिस्टम के जरिए अब भारतीय रेलवे के द्वारा रेल गाड़ियों में लगने वाले रेल इंजनों पर भी नजर रखी जाएगी. इन सिस्टम से रेल संचालन के दौरान लोको पायलट समेत सहायक लोको पायलट पर नजर रखी जा सकेगी और साथ ही साथ इंजन के सामने भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिससे चलती ट्रेन के सामने आने वाले ट्रैक पर भी रेलवे की तीसरी नजर होगी. इससे ट्रेन के आगे आने वाले अवरोध या सिग्नल आदि की भी जानकारी रेल प्रशासन को मिलती रहेगी. इससे रेलगाड़ियों की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

रेल गाड़ियों में लगेगा डिवाइस

होती रहेगी मॉनिटरिंग:प्रत्येक इंजन में कुल 6, 8 आई पी बेस्ड डिजिटल सीसीटीवी कैमरे, 8 चैनल का एनवीआर और 4 टीबी की हार्ड डिस्क लगाई जाएगी. कैमरों में माइक्रोफोन इनबिल्ट है जिससे वॉइस रिकॉर्डिंग भी हो सकेगी. कैमरे इंजन की छत पर आगे और पीछे लगाए गए हैं. 2 कैमरे केबिन 1, और 2 कैमरे केबिन 2 में लगाए गए हैं. इससे ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर के वीडियो और ऑडियो की रिकॉर्डिंग होगी. ट्रेन हादसा होने की स्थिति में यह जांच में बहुत ही सहायक होगा. इंजन में कैमरे लगाने से ओएचई की मॉनिटरिंग, रेलवे ट्रैक की मॉनिटरिंग, ड्राइवरों की सजगता की मॉनिटरिंग होती रहेगी. जिस तरह हवाई हादसा होने पर ब्लैकबॉक्स हादसे की वजह जानने में सहायक सिद्ध होता है वैसे ही आपातकालीन स्थिति में यह सिस्टम कारण को जानने और सबूत के तौर पर सहायक सिद्ध होगा.

रेल गाड़ियों में लगेगा डिवाइस

Rewa Railway: रीवा को मिली नई ट्रेन की सौगात, अब विंध्य के लोग कर सकेंगे झीलों की नगरी उदयपुर की सैर

90 दिनों तक सुरक्षित रहेगा वीडियो का डाटा: यह सीसीटीवी कैमरे आईपी बेस्ड होंगे, ताकि रिमोट मॉनिटरिंग की जा सके, इनकी रिकॉर्डिंग को सामान्यता डिलीट नहीं किया जा सकेगा. वीडियो का डाटा 90 दिनों तक सुरक्षित रहेगा जो कि फर्स्ट इन फर्स्ट आउट की तर्ज पर काम करेगा. यह सिस्टम माइनस 10 डिग्री से 55 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान के अनुसार डिजाइन किया गया है. ताकि हर मौसम में बेहतर गुणवत्ता मिलती रहे. साथ ही इसमें नाइट विजन का प्रावधान है जो कम लाइट में भी काम करता है.

लोको पायलट पर भी रहेगी नजर

सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य जारी: सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि ''पश्चिम मध्य रेल पर इटारसी लोको शेड, न्यू कटनी जंक्शन लोको शेड और तुगलकाबाद लोको शेड पर इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है. पश्चिम मध्य रेल पर कुल 55 लोको में क्रू वॉइस एवं वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाया जा चुका है, जल्द ही पश्चिम मध्य रेल के 445 अन्य लोको/इंजनों में भी यह सिस्टम लगाया जायेगा''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details