जबलपुर। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी 24 घंटे सुरक्षा के लिए तैनात हैं. ऐसे में पुलिस कर्मचारी अपने परिवार वालों से बहुत ही कम समय के लिए मिल पाते हैं, ऐसी स्थिति को देखते हुए आज जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान पुलिस कर्मियों के परिजनों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके घर पहुंचे.
जबलपुर आईजी ने की पुलिसकर्मियों के परिवार से मुलाकात, मास्क और सेनिटाइजर किये वितरित - मास्क और सेनेटाइजर
जबलपुर के आईजी और डीआईजी ने सभी पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों के घर पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्होंने निवेदन किया की सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें और अपने अपने घरों में रहें.
जबलपुर आईजी ने की पुलिसकर्मियों के परिवार से मुलाकात
इस दौरान जबलपुर रेंज के आईजी भगवत सिंह चौहान के साथ डीआईजी मनोहर वर्मा, एसपी अमित सिंह भी मौजूद थे रहे. आईजी पुलिस कर्मचारियों के परिवारजनों के साथ मुलाकात करते हुए उन्हें मास्क और सेनिटाइजर भी बांटे, साथ ही आईजी भगवत सिंह चौहान ने कर्मचारियों के परिवारजनों से उनका हालचाल लिया और हाथ जोड़कर निवेदन किया की सभी लोग अपने अपने घरों पर ही रहें.