मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur house collaps आधी रात को कहर बनकर टूटी बारिश, भरभरा कर गिरा घर, 5 सदस्य मलबे में दबे - jabalpur News

मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का कहर कई जिलों में देखने मिल रहा है. ऐसा ही कुछ हाल जबलपुर में बारिश के चलते देखने मिला, जहां बढैयाखेड़ा गांव में आधी रात को अचानक एक घर गिर गया. जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए. जिन्हें पुलिस ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है.Jabalpur house collapsed, rain in jabalpur, jabalpur News

Jabalpur house collaps
भरभरा कर गिरा घर

By

Published : Aug 30, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 8:45 AM IST

जबलपुर।चरगवां थाना अंतर्गत बढैयाखेड़ा गांव से बाहर खेत में बारिश से एक मकान भरभरा कर गिर गया. घर के अंदर सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए. मकान के गिरने व चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के एक परिवार की नींद खुल गई. उसने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

मलबे में दबा परिवार

मलबे में दबे परिवार को पुलिस ने निकाला बाहर

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे परिवार के पांचों सदस्यों को बमुश्किल बाहर निकाला. जहां दो लोगों को डायल हंड्रेड की मदद से मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया. वहीं बाकी तीन सदस्यों को चरगवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

पीड़ित परिवार


आधी रात को अचानक भरभरा कर गिरा मकान
चरगवां थाना में पदस्थ एएसआई संतोष सेन ने बताया कि करीब ढाई बजे रात में डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली की बढैयाखेड़ा गांव के पास खेत में मकान बनाकर रह रहे टेक सिंह पटेल परिवार के साथ घर में सो रहा था. आधी रात में कच्चा मकान अचानक से भरभरा कर परिजनों के ऊपर गिर गया. मलबे में टेकसिंग की पत्नी व उसकी पत्नी भूरी बाई एवं बेटी मोहिनी व काजल सहित छोटा बेटा दुर्गेश दब गए थे. जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए चरगवां अस्पताल भेजा गया. वही टेकसिंह पटेल एवं दुर्गेश को गंभीर चोट आई है. उन्हें इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.Jabalpur house collapsed, rain in jabalpur, jabalpur News

Last Updated : Aug 30, 2022, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details