जबलपुर।अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा जबलपुर संभाग का एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें संचालक महोदय के हस्ताक्षर हैं. पत्र जबलपुर शहर के 20 कॉलेजों को भेजा गया है. पत्र के अनुसार जबलपुर के गोल बाजार मैदान में 13 अप्रैल को हिंदू संत रामभद्राचार्य के प्रवचन होना है. इस कार्यक्रम में राम का समरस एवं समर्थ भारत विषय पर रामभद्राचार्य अपने विचार रखेंगे. इन्हीं विचारों को सुनने के लिए उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक ने शहर के 20 कॉलेज के प्राचार्यों को लगभग 2 हजार छात्रों को मैदान में भेजने के लिए आदेश दिया है. प्रत्येक कॉलेज को 50 से लेकर 150 तक छात्रों को कार्यक्रम में लाने के बारे में कहा गया है. इसी पत्र पर एक किसी दूसरे वरिष्ठ अधिकारी की टिप्पणी भी लिखी हुई है जिसमें कार्यक्रम में छात्रों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. शुक्रवार को अंबेडकर जयंती का अवकाश होने की वजह से इस पत्र पर प्रतिक्रिया देने के लिए कोई अधिकारी मौजूद नहीं है.
कांग्रेस की आपत्ति:जबलपुर कांग्रेस के अध्यक्ष और जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह ने इस पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं को सत्ता का अजीर्ण हो गया है और वह अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके अधिकारियों से तुगलकी फरमान जारी करवा रहे हैं. यह फरमान भी कुछ ऐसा ही है जिसमें कालेज की छात्रों को जबरन एक कार्यक्रम में बुलाया गया. जगत बहादुर सिंह का कहना है कि इस तरीके से ना केवल सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है बल्कि धार्मिक संतों का भी अपमान किया जा रहा है.