जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट एक बार फिर फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ दायर मामले की सुनवाई हुई. सरकार की ओर से आए जवाब में कहा गया कि, अब तक जबलपुर में 5 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके हैं, इनमें से एक डॉक्टर ने जमानत के लिए आवेदन भी लगाया है, लेकिन बाकी की स्टेटस रिपोर्ट सरकारी वकील के पास नहीं थी.
हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का कहना था कि, झोलाछाप डॉक्टरों और अपनी पैथी के अलावा दूसरी पैथी में इलाज करने वाले डॉक्टरों के मामले से जुड़ा हुआ कोई भी केस केवल उनकी ही अदालत में सुना जाएगा. वहीं इस मामले में अब एमसीआई के डॉक्टरों ने भी दखल देने की अनुमति मांगी है, लेकिन कोर्ट का कहना है कि, उन्हें पहले नियम से आवेदन देना होगा.