जबलपुर। पन्ना जिले की अजयगढ़ सिविल कोर्ट में पदस्थ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनोज सोनी के शासकीय आवास को सील करने के मामले में जबलपुर हाई कोर्ट से तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल और महिला थाना प्रभारी को राहत मिली है. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने प्रकरण की सुनवाई के बाद दोनों के खिलाफ आपराधिक अवमानना समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं.
13 जून 2018 का मामलाः पन्ना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर अजयगढ़ सिविल कोर्ट में पदस्थ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनोज सोनी के खिलाफ 13 जून 2018 को बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था. न्यायिक दंडाधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होने और उसकी 18 जून 2018 को होने वाली शादी पर रोक लगाने की मांग करते हुए पीड़िता ने हाई कोर्ट की शरण ली थी. युगलपीठ ने विवाह पर रोक लगाने से इनकार करते हुए अपने आदेश में कहा था कि न्यायिक दंडाधिकारी को ज्यूडिशियल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत विशेष अधिकार प्राप्त है. युगलपीठ ने अपने आदेश में दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एसोसिएशन तीस हजारी कोर्ट दिल्ली विरुद्ध स्टेट ऑफ गुजरात मामले में सर्वाेच्च न्यायालय की ओर से निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने के आदेश जारी किए थे.
प्रकरण को खारिज किए जाने की याचिकाःपुलिस की ओर से दर्ज किए गए बलात्कार के प्रकरण को खारिज किए जाने की मांग करते जेएमएफसी मनोज सोनी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया था कि उन पर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं और पुलिस द्वारा दर्ज किया गया प्रकरण खारिज करने योग्य है. उसके और शिकायतकर्ता के बीच विवाह के संबंध में परिवारिक चर्चा हुई थी. शिकायतकर्ता के खिलाफ लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिलने पर विवाह संबंधित बात पर विराम लग गया था. इस कारण उसके खिलाफ झूठी शिकायत की गई है.