जबलपुर।सागर शहर के ऐतिहासिक तालाब पर प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी थी. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक तथा जस्टिस वीके शुक्ला की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई करते हुए ऐतिहासिक तालाब से अतिक्रमण हटाकर स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये हैं.
तालाब की जमीन पर राजनेताओं ने किया कब्जा
याचिकाकर्ता जगदेव सिंह ठाकुर की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि सागर शहर के मध्य स्थित तालाब का निर्माण लाखा बंजारा नामक बंजारे ने लगभग 500 से अधिक वर्ष पूर्व खुद की पूंजी से किया था. इसे लाखा बंजारा झील के नाम से भी जाना जाता है. सागर तालाब का खसरा कमांक 335 तथा 337 मे लगभग 400 एकड़ रकबा है, जिस पर कई प्रभावशाली लोगों एवं राजनेताओं ने कब्जा करके पक्के मकान बना लिए हैं.