मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur High Court: आदेश के बाद भी काम पर नहीं लौटे अधिवक्ता, अवमानना मानकर हो सकती है कार्रवाई

प्रदेशभर में वकीलों द्वारा की जा रही हड़ताल पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर अधिवक्ताओं को काम पर लौटने का निर्देश जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने टिप्पणी की है कि काम पर नहीं लौटने पर आदालत की अवमानना माना जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए कोर्ट ने सभी बार एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है.

jabalpur high court
जबलपुर उच्च न्यायालय

By

Published : Mar 25, 2023, 10:15 PM IST

जबलपुर। मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर प्रदेशभर में वकीलों ने शनिवार को भी स्वयं को न्यायलयीन कार्य से अलग रखकर एकता का परिचय दिया. हाईकोर्ट ने गत दिवस संज्ञान याचिका की सुनवाई करते हुए अधिवक्ताओं को तत्काल कार्य पर लौटने के निर्देश दिए थे. हाईकोर्ट में कार्य दिवस होने के बावजूद भी मुख्यपीठ जबलपुर सहित इंदौर तथा ग्वालियर खंडपीठ में सिर्फ शासकीय अधिवक्ता उपस्थित हुए. जिला व तालुका न्यायालय में भी अधिवक्ता पैरवी के लिए उपस्थित नहीं हुए. मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद का शिष्टमंडल सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस जे के महेश्वरी से मुलाकात कर वापस लौट आया है. एसबीसी की रविवार दोपहर बाद सामान्य सभा की बैठक आहुत की गई है, जिसमें आगे का निर्णय लिया जायेगा.

न्याय का उद्देश्य विफल: स्टेट बार कांउसिल के वाइस चेयरमैन एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने बताया कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा 25 चिन्हित प्रकरणों के निराकरण के लिए 3 माह की समय सीमा निर्धारित की है. शनिवार, रविवार एवं अन्य अवकाश घटा दिए जाएं तो सिर्फ 60-62 दिन ही मिलते हैं. जो किसी भी प्रकरण के निराकरण के लिए अत्यधिक कम है. जिससे अधिवक्तागणों को अनेकों व्यवसायिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. जिला न्यायालय के न्यायाधीश भी सिर्फ वाहवाही लूटने के लिये प्रकरणों का निराकरण कर रहे है. जिससे पक्षकारों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और न्याय का उद्देश्य विफल हो रहा है.

12वें दिन भी अधिवक्ताओं ने जताया विरोध:पिछले 12 दिनों से हाईकोर्ट के उक्त आदेश के खिलाफ जिला न्यायालय के अधिवक्तागणों ने स्वयं को न्यायलयीन कार्य से विरत् रहकर अपना विरोध जताया. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आरके सिंह सैनी, सचिव राजेश तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य रेणुका शुक्ला, यतेन्द्र अवस्थी, अर्जुन साहू, अमित साहू, शैलेन्द्र यादव, राजू बर्मन सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे.

MP High Court से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें...

हाईकोर्ट ने दिए थे अवमानना कार्रवाई के निर्देश: प्रदेश में वकीलों द्धारा की जा रही हड़ताल पर शुक्रवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल काम पर वापस लौटने का आदेश हाईकोर्ट ने जारी किया था. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने पारित सर्वाेच्च न्यायालय तथा हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में आदेश को हवाला देते हुए कहा है कि अधिवक्ता काम पर नहीं लौटते है तो इसे न्यायालय की अवमानना माना जायेगा. आदेश का पालन नहीं करने वालो अधिवक्ताओं के खिलाफ अवमानन की कार्रवाई की जायेगी और उनको निष्कासित किया जायेगा.

हाईकोर्ट ने निर्देश दिए कि आदेश की प्रति के साथ स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर के अध्यक्ष, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष के अलावा प्रदेश भर के जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्षों को नोटिस जारी करें. सूत्रों के अनुसार पैरवी के लिए उपस्थित नहीं होने वाले अधिवक्ताओं की सूची हाईकोर्ट रजिस्टार द्वारा तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details