जबलपुर। नए महाधिवक्ता कार्यालय के भूमि पूजन के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे. उन्होंने हाई कोर्ट परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 35 करोड़ लागत से बनने वाले महाधिवक्ता कार्यालय का भूमि पूजन किया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायधीश रवि मलिमथ और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जितेंद्र कुमार महेश्वरी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में हाई कोर्ट के तमाम जज और महाधिवक्ता कार्यालय के सभी सरकारी वकील भी मौजूद रहे.
वकीलों को मिलेंगी सुविधाएं: जबलपुर में अभी तक महाधिवक्ता कार्यालय, हाईकोर्ट के परिसर में ही एक छोटी इमारत में संचालित हो रहा है. लेकिन लगातार सरकारी वकीलों की बढ़ती संख्या की वजह से एक नए कार्यालय की जरूरत महसूस हो रही थी. इसी के चलते एक नए अत्याधुनिक महाधिवक्ता कार्यालय को बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि ''अभी तक महाधिवक्ता कार्यालय की इमारत में काम करने वाले वकीलों को असुविधा होती थी और वकीलों को बैठने तक की जगह नहीं थी. इसलिए नई इमारत की जरूरत थी. लेकिन इस नई इमारत में वकीलों के लिए सुविधाएं तो होगी ही साथ ही इन सुविधाओं का उपयोग वकील आम आदमी को सरल और सहज न्याय पहुंचाने में करेंगे.''